एरोन क्रिकेट एकेडमी ने जीता वुमेंस का खिताब, फाइनल में क्रिकेट क्लब आफ देहरादून को हराया
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग वुमेंस में एरोन क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट क्लब आफ देहरादून को पांच विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून स्थित एसजीआरआर बिंदाल ग्राउंड-2 में क्रिकेट क्लब आफ देहरादून और एरोन क्रिकेट एकेडमी के बीच फाइनल मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर क्रिकेट क्लब आफ देहरादून ने 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाए। टीम में धारा रावत ने 34, वैष्णवी ने 20, शालिनी वर्मा ने 18 रन सर्वाधिक बनाए। एरोन क्रिकेट एकेडमी के लिए करिष्मा, गरिमा वशिष्ठ, तमन्ना ने 2-2 विकेट लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एरोन क्रिकेट एकेडमी की टीम 37.3 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सोयाली महंता ने नाबाद 36, दिव्या ने 22, प्रमिला रावत ने 29 रन बनाए। क्रिकेट क्लब आफ देहरादून के लिए रूचिका चैहान ने 2, याशिका, धारा रावत, प्रिशा चैधरी ने 1-1 विकेट लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
न्यू एरा एकेडमी ने एथ्री स्पोर्ट्स को आठ विकेट से हराया
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित देहरादून डिस्ट्रिक्ट लीग में न्यू एरा क्रिकेट एकेडमी ने एथ्री स्पोट्र्स क्लब को 8 विकेट से पराजित किया। अन्य मुकाबले में कीमती लाल स्पोट्र्स, आईटीएम और लॉर्ड्स क्रिकेट एकेडमी ने अपने-अपने मुकाबले जीते। ये मैच आयुष क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड-1 में खेला गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहले खेलते हुए एथ्री स्पोट्र्स क्लब ने 28.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 212 रन बनाए। टीम में मेहताब ने 86, पारस धीमान ने 29, विनायक पराशर ने 31, हिमांशु त्यागी ने 14 रन बनाए। न्यू एरा क्रिकेट एकेडमी के लिए जॉंटी ने 4, रितिक ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में न्यू एरा क्रिकेट एकेडमी ने 26.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। सृजन रावत ने 112, प्रिंस यादव ने 81 रन की पारी खेली। एथ्री स्पोट्र्स क्लब के लिए पारस धीमान व जीवन सिंह ने 1-1 विकेट लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कृष्णा क्रिकेट एकेडमी में कीमतीलाल स्पोर्ट्स और अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मुकाबले में कीमतीलाल स्पोर्ट्स ने 17 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए कीमती लाल स्पोट्र्स ने 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाया। एसपी ने 100, हर्ष रस्तोगी ने नाबाद 33, जोरावर सिंह ने नाबाद 29 रन बनाए। अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के लिए आयुष कौशिक ने 3, राजवर्धन सिंह ने 2 विकेट चटकाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जवाब में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी ने 39.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 273 रन बनाकर जीत हासिल की। आरव सिंह ने 45, आरव महाजन ने 20, मनन बतरा ने 33, राज्यवर्धन सिंह ने 23, वेदांश चैहान ने 91 रन बनाए। कीमतीलाल स्पोट्र्स के लिए जोरावर सिंह ने 4, डी शर्मा ने 3, शौर्य चैहान ने 2 विकेट झटके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रामराज क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में तिरूपति क्रिकेट एकेडमी और आईटीएम के बीच खेले गए मैच में आईटीएम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। तिरूपति क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 16.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 104 रन बनाए। अक्षत सिंह ने 49, आदित्य चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। आईटीएम के लिए मनीष कुमार ने 4, दीपांशु नागिया ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में आईटीएम ने 14.3 ओवर में 4 विकेट पर 105 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शिखर बालियान ने 37, निश्चय सिंह नेगी ने 30 रन बनाए। तिरूपति क्रिकेट एकेडमी के लिए अक्षत सिंह ने 3 विकेट चटकाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जीडी गोयंका क्रिकेट ग्राउंड में लॉर्ड्स क्रिकेट एकेडमी और एसजीआरआरयू के बीच खेले गए मैच में लॉर्ड्स क्रिकेट एकेडमी ने 65 रनों से जीत हासिल की। लॉर्ड्स क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। सुमित पंवार ने 57, आकाश भारद्वाज ने 56, अमन शाहू ने 48, सार्थक ने 37 रन टीम के लिए जोड़े। एसजीआरआरयू के लिए अंकित कुमार, आदित्य नेगी, सागर ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में एसजीआरआरयू की टीम 29.3 ओवर में 183 रनों पर ढेर हो गयी। प्रियांशु बिंजोला ने 72, गौरव शर्मा ने 22, नवदीप सिंह बिष्ट ने 18 रन बनाए। लॉर्ड्स क्रिकेट एकेडमी के लिए अब्दुल रहमान ने 3, वंश व पियूष चौहान ने 2-2 विकेट चटकाए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



