Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 11, 2025

लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध में आप का प्रदर्शन, विहिप महानगर युवा अध्यक्ष सहित कई हुए पार्टी में शामिल, कपकोट पहुंची कर्नल की यात्रा

यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या, हिंसा के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किए। इस दौरान यूपी सरकार के पुतले जलाए गए। वहीं, देहरादून में विहिप महानगर अध्यक्ष सहित कई लोग आप पार्टी में शामिल हुए।

यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या, हिंसा के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किए। इस दौरान यूपी सरकार के पुतले जलाए गए। वहीं, देहरादून में विहिप महानगर अध्यक्ष सहित कई लोग आप पार्टी में शामिल हुए। उधर, आप के वरिष्ठ नेता कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल की रोजगार गारंटी यात्रा बागेश्वर जिले के कपकोट पहुंची। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया।
घटना की सीबीआइ जांच की मांग, दोषियों पर हो कार्रवाई
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र के बेटे की ओर से किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर चार की मौत के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के अलग अलग इलाकों में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतले दहन किए। इस दौरन केंद्र और भाजपा शासित अन्य प्रदेशों की सरकार की कड़ी निंदा की गई।

विश्व हिंदू परिषद के महानगर युवा अध्यक्ष समेत कई हुए आप में शामिल
देहरादून में आप प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र सिंह चौहान एवं प्रसिद्ध समाजसेवी और आप नेता रेनू कश्यप ने विश्व हिंदू परिषद के युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष करण सिंह पाल को उनके समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलाई। इस मौके पर करण पाल सिंह ने कहा कि उन्होंने आप पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर ही आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि वो आप पार्टी के सदस्य बनकर जनता के बीच आप की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएंगे और आने वाले चुनावों में जी जान से पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे। इस अवसर पर आप पूर्व उपाध्यक्ष उत्तराखंड माननीय श्याम बाबू पांडे, वरिष्ठ नेता अनिल डिमरी, धर्मपुर विधानसभा उपाध्यक्ष राजेश कश्यप, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा जय कश्यप, विधानसभा अध्यक्ष युवा मोर्चा अर्चित कुकरेती, आकाश गॉड,आशीष गुरुंग, विश्वनाथ सरकार, सोनू सहगल, विपुल पंचाल, समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये लोग हुए आप में शामिल
वहीं सदस्यता लेने वालों में करण पाल, मुकुल भारद्वाज, आरिफ, रोहन, फिराज, शुभम, सतेन्द्र, तुलसी, मुकेश, पिंटू, सीमा, विमला, सुल्तान मिर्जा, रंजीत, शीला, दीपा, वेद प्रकाश आचार्य आदि शामिल थे।

कपकोट पहुंचे कर्नल कोठियाल, लोगों ने पारंपरिक तरीके से किया स्वागत
रोजगार गारंटी यात्रा के तहत आज आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल कपकोट पहुंचे। कपकोट पहुंचने पर कर्नल कोठियाल का स्थानीय लोगों ने पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया। कर्नल कोठियाल अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार गारंटी देने के बाद से लगातार युवाओं से बात करने रोजगार गारंटी यात्रा के तहत भ्रमण कर रहे हैं । रोजगार गारंटी यात्रा को उत्तराखंड के घर घर में युवाओं तक पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल रोजगार गारंटी यात्रा कर रहे हैं।
आप की रोजगार गारंटी यात्रा में आज कपकोट विधानसभा पहुंचने पर कर्नल अजय कोठियाल का स्थानीय लोगों ने तहसील रोड बागेश्वर में पारंपरिक तिलक अभिषेक से स्वागत किया इसके बाद शुरू हुई रोजगार गारंटी यात्रा में शामिल हुए कर्नल कोठियाल का काफिला बाजार के बीच से निकला जहां सैकड़ों मौजूद लोगों ने कर्नल कोठियाल का अभिवादन किया। इस यात्रा में सैकड़ों आप कार्यकर्ता कपकोट विधानसभा में मौजूद रहे और 500 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला कर्नल कोठियाल के साथ मौजूद रहा। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने लोगों से मुलाकात की और उनसे रोजगार गारंटी यात्रा को लेकर बात भी की।

इसके बाद कोर्ट से भराड़ी तक कर्नल कोठियाल ने एक पैदल मार्च निकाला। रोड शो के दौरान जय बद्री जय केदार, कर्नल कोठियाल अबकी बार के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। इससे पहले कर्नल कोठियाल के स्वागत में स्थानीय कलाकारों ने परंपरागत परिधान पहने कपकोट में छोलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति पेश की, जिसने सभी का मनमोह लिया। इस दौरान 11 ब्राह्मणों ने वैदिक रीति रिवाज से कर्नल कोठियाल का मंत्रो चारण से तिलक अभिषेक किया। स्थानीय आचार्य पंडितजनों ने कर्नल कोठियाल को संस्कृत में संबोधित किया और माता शारदा व जगदंबा का श्लोक उच्चारण किया, उसके बाद मां चंडी जप आह्वान किया से पूरा भराड़ी बाजार दैवीय माहौल से सराबोर हो उठा।

इस मौके पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि जब मैं केंद्रीय विद्यालय में था तब 14 साल की उम्र में पिंडारी गिलेशियार पैराग्लाइडिंग करने आया था। आज फिर आप लोगों के बीच आ पहुंचा हूं। यहां पिंडर और सरयू नदी कल कल स्वर नोसर्गिक सौंदर्य को और बढ़ा देता है। जब बॉर्डर के इलाके में सेना के जवान आते हैं, तो घर परिवार, बीवी, बच्चों को भूल जाते हैं, मैने विपरीत परिस्थितियों में निर्णय लेना सीखा है। ऐसे में मुझे लगा की मैं आप सब के सहयोग से उत्तराखंड नव निर्माण कर सकता हूं। उन्होंने कहा, दिल्ली सरकार हम से बिजली लेकर मुफ्त दे रही है। हमारे यहां तीन डैम होने के बावजूद बिजली मुफ्त नहीं मिल रही है। उन्होंने जनता से गारंटी देते हुए कहा,आप की सरकार आने पर हम प्रदेश के सभी युवाओं को रोजगार देंगे, नौकरी लगने तक 5 हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। यहां की सभी नौकरियों में 80 फीसदी स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित करेंगे।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *