केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ के विरोध में आप युवा मोर्चा का देहरादून में प्रदर्शन, पुतला फूंका
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर में प्रदर्शनकारियों की ओर से की गई तोड़फोड़ के खिलाफ उत्तराखंड के देहरादून में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह की गुंडागर्दी को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लोकतंत्र में ऐसी शर्मनाक घटना की कोई जगह नहीं है। भाजपा सच की आवाज को नहीं दबा सकती। जिस तरीके से भाजपा द्वारा अरविंद केजरीवाल जी के घर पर तोड़फोड़ की गई है, वह एक निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के चाल चरित्र में गुंडागर्दी है। आप की पंजाब में जीत के बाद ये बौखला गए हैं और अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ऐसे कामों को अंजाम दे रहे हैं। इसकी आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करते हुए इनके खिलाफ आगे भी आवाज बुलंद करेगी।
इस दौरान अमेंद्र बिष्ट, योगेंद्र चौहान, भगवती प्रसाद, सुशील सैनी, आरती राणा, रामप्रकाश, सुधीर पंथ, आकाश गॉड, अभिषेक, वसीम अंसारी, नवाज सिद्दीकी, मोहित जोशी, रेनू कटारिया, अर्चित कुकरेती, मनसूर अली, तुलसीदास राठौड़, सोनू सहगल ,शाहिद ,राजेश कोठारी, आकाश भट्ट और सत्येंद्र कुमार आदि प्रदर्शनकारियों में शामिल थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।