कोरी घोषणाओं को लेकर आप कार्यकर्ता कल सीएम को जगाने के लिए दून में निकालेंगे बाइक रैली
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं को लेकर हमलावर हो गई है। एक दिन पहले आप के वरिष्ठ नेता एवं सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल ने दावा किया था कि पुष्कर सिंह धामी ने सीएम का पद संभालने के बाद अब तक 1090 घोषणाएं की। इन पर सिर्फ 163 पर शासनादेश हुआ।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया सीएम धामी लगातार घोषणाओं पर घोषणा कर रहे हैं। धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है। पिछले दिनों आरटीआइ में खुलासा हुआ था सीएम धामी के सीएम बनने से लेकर अब तक वो 1090 घोषणाएं कर चुके हैं, जिनमें से महज 163 पर ही अब तक शासनादेश जारी हुए। उन्होंने कहा कि सीएम धामी नींद में एक के बाद एक घोषणाएं कर रहे हैं, जिनका धरातल पर कोई अस्तित्व नहीं ।
आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि कल यानी रविवार 19 दिसंबर को आप कार्यकर्ता घोषणावीर धामी को नींद से जगाने के लिए देहरादून की सभी विधानसभाओं में बाइक रैली निकालेंगे। इस रैली में धामी सरकार को नींद से जगाने का आवाहन कर, उनको जनता को गुमराह ना करने की अपील की जाएगी। नवीन पिरशाली ने कहा कि कल की बाइक रैली के लिए आप कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हैं और घोषणावीर धामी को नींद से जगाने के लिए कल की रैली से संदेश दिया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।