किसानों के समर्थन में पांच जून को आप कार्यकर्ता बीजेपी विधायकों के घर और बीजेपी ऑफिस पर बजाएंगे थाली
आगामी पांच जून को किसानों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में आप पार्टी का भी समर्थन देगी।

गौरतलब है आप शुरू से काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन में खड़ी है। किसानों के आंदोलन को 6 महीने से ज्यादा समय हो गया। वो अभी भी धरने पर बैठे हैं, लेकिन केंद्र सरकार की कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। इस दौरान किसानों ने अपने कई भाइयों की शहादत इस आंदोलन में देख ली। उसके बाद भी केंद्र की गूंगी सरकार तानाशाही पर उतरी है।
आप उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि आप के किसानों के समर्थन और केंद्र के विरोध में ये प्रदर्शन बीजेपी एमएलए और बीजेपी कार्यालय के बाहर रहेगा। जहां आप कार्यकर्ता कृषि कानूनों की तीनों प्रतियां फाड़ेंगे। इसके अलावा आप कार्यकर्ता उनके ऑफिस के बाहर बैठकर हाथों में तख्तियां लेकर धरना और सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान आप कार्यकर्ता थाली बजाकर बीजेपी विधायकों और मंत्रियों को जगाने का काम भी करेंगे।