अवैध नियुक्तियां पर आप कार्यकर्ताओं ने पौड़ी में मंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन, ऊर्जा मंत्री से आप उपाध्यक्ष ने पूछा ये सवाल
उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पौड़ी में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पर ओपन यूनिवर्सिटी में अवैध तरीकों से नजदीकी और कुलपति के रिश्तेदारों को नौकरी देने पर का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ता आज दोपहर पौड़ी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी कर सरकार और धन सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोला। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मन्त्री धन सिह रावत का पुतला दहन भी किया ।इस दौरान मौजूद आप प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी ने कहास कि एक तरफ सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पा रही। दूसरी तरफ मंत्री अपने नजदीकी और कुलपति के रिश्तेदारों को अवैध तरीके से नौकरी देने का काम कर रहे हैं। जो सूबे के बेरोजगारों के साथ छलावा है। आप युवा मोर्चा अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी ने कहा कि सरकार को तत्काल कुलपति को बर्खास्त करना चाहिए और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को इस्तीफा देना चाहिए ।
इस दौरान प्रदर्शन में विधानसभा प्रभारी मनोहर लाल पहाडी, राम प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष, संजय बिष्ट, दिव्यांशु बहुगुणा, महिला मोर्चा प्रदेश सचिव रीना नेगी, नगर अध्यक्ष पौड़ी त्रिलोक सिह रावत, कार्यालय प्रभारी सौकार सिह नेगी, युवा मोर्चा पौड़ी शुभम पंवार, ठाकुर सिह नेगी, अनुसुया प्रसाद बहुगुणा, श्रीधर पंवार, राजेन्द्र बिष्ट, मनीष रावत, मौ. कासिम समेत कई लोग शामिल हुए।
ऊर्जा मंत्री से आप उपाध्यक्ष का सवाल-कब दोगे 100 यूनिट मुफ्त बिजली
आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग ने आज उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत से कहा कि आपने ऊर्जा मंत्रालय संभालते ही प्रदेश के लोगों को 100 यूनिट बिजली फ्री देने का दावा किया था, लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी अब तक जनता को बिजली को लेकर राहत नहीं दी गई। उन्होंने हरक सिंह रावत से पूछा कि आखिर उत्तराखंड की जनता को कब तक बीजेपी फ्री बिजली दोगे। या ये भी बीजेपी की अन्य घोषणाओं की तरह कोरी घोषणा है।
उन्होंने कहा ऊर्जा मंत्री हरक सिंह ने उत्तराखंड की जनता को 100 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था। उसके बाद मंत्री ने समीक्षा बैठक, प्रस्ताव समेत अन्य बाते कह कर जनता को गुमराह किया। आप उपाध्यक्ष ने कहा ऊर्जा मंत्री को जनता को गुमराह करने के बजाय बताना चाहिए आखिर बिजली फ्री देने की सरकार की मंशा है भी या नहीं। अगर है तो कैसे और कब तक देंगे। ये जनता को जरूर बताएं ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर इनके कैबिनेट मंत्री कई लोकलुभावन घोषणा करने में माहिर हैं। इससे जनता को आसानी से बरगलाने का काम बीजेपी दकी ओर से किया जाता है। जनता अब ऐसे झूठे प्रलोभनों में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही है, तब से ही बीजेपी कांग्रेस दोनों ही दलों की नींदें उड चुकी हैं। आम आदमी पार्टी को एक महीने में ही जनता के बीच बिजली गारंटी अभियान में 10 लाख से ज्यादा लोगों का समर्थन मिला। आप के बिजली गारंटी अभियान में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया। जो बताता है उत्तराखंड की जनता अब बीजेपी कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है।





