भाजपा प्रवक्ता के बयान के विरोध में कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं का सीएम आवास कूच, कई नेता गिरफ्तार
भाजपा प्रवक्ता के बयान के विरोध में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आप नेता कर्नल (अ.प्रा.) कोठियाल के नेतृत्व में सीएम आवास कूच किया। जहां राजभवन गेट पर पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर आप कार्यकर्ताओं को रोक दिया। इसके बाद आप कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोकझोंक हुई। पुलिस कर्नल कोठियाल, आप उपाध्यक्ष दीपक बाली, रविंद्र जुगरान समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई।
आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह हर परिवार को फ्री देने की गारंटी के बाद बीजेपी प्रवक्ता का बयान आया, जिस पर आप आग बबूला है। आप का आरोप है कि बयान में उत्तराखंड की जनता को भीखमंगा कहा गया है। वहीं, भाजपा का आरोप है कि जिस बयान की वीडियो दिखाई जा रही है, वो एडिट की हुई है। उसमें नहीं शब्द को हटा दिया गया है। हालांकि इससे पहले आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया का भी बयान आया था। इसे लेकर भाजपा और यूकेडी ने आप पर राजनीतिक हमला किया था। उमा सिसोदिया ने उत्तराखंड की जनता के सवाल पर जो उदाहरण दिया, उससे लगा कि यहां के लोगों की तुलना कुत्ते से की गई। इस बयान पर उन्होंने माफी भी मांग ली थी।
अब बीजेपी प्रवक्ता के बयान के विरोध में आप ने आज सीएम आवास कूच किया। आप के वरिष्ट नेता कर्नल कोठियाल ने कहा कि हम सीएम से मिलकर उनसे पूछना चाहते हैं कि आपको फ्री बिजली मिलती है या नहीं, आपके मंत्रियों, विधायकों को फ्री बिजली मिलती है या नहीं। अगर आप लोगों को फ्री बिजली मिल सकती तो उत्तराखंड की जनता को क्यों नहीं।
इस दौरान आप उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बिजली फ्री की गारंटी के बाद बीजेपी में अंदरखाने बौखलाहट हो गई। इसीलिए अब बीजेपी प्रवक्ता सारी मर्यादा भूल कर उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता को भीखमंगा कह रही। इसके लिए बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए। आप उपाध्यक्ष ने कहा कि बुनियादी जरूरत बिजली उत्तराखंड की जनता का हक है और इसको हम फ्री देने की बात कर रहे हैं। वहीं ये हमें भीखमंगा कह रहे। आप उपाध्यक्ष ने कहा ,उत्तराखंड की जनता को बुनियादी सुविधाएं फ्री मिलनी चाहिए और अगर ये सरकार नहीं देती तो हम हर कीमत पर इसको दिला कर रहेंगे।
वहीं आप नेता रविंद्र जुगरान ने कहा कि केजरीवाल द्वारा, 300 यूनिट बिजली फ्री देने पर बीजेपी के प्रवक्ता के उत्तराखंड की जनता को भीखमंगा कहने पर मुख्यमंत्री को इसका खंडन करना चाहिए। उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा मुख्यमंत्रियों को अपने प्रवक्ताओं को नसीहत भी देनी चाहिए कि उत्तराखंड की सम्मानित जनता के खिलाफ ऐसे अपशब्दों का प्रयोग न करें। आप इसे किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा यहां हजारों मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। फ्री बिजली हमारा अधिकार है। इसकी बात अरविंद केजरीवाल ने की। जिसके बाद बीजेपी के नेता क्या उत्तराखंड की जनता को भीखमंगा कहेंगे ?
काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद आप कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई। इनमें आप नेता कर्नल कोठियाल, सह प्रभारी राजीव चौधरी, आप उपाध्यक्ष दीपक बाली, राजिया बेग, रविंद्र जुगरान, आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली, राजू मौर्य, योगेंद्र चौहान, भरत सिंह, उपमा अग्रवाल, सुधा पटवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया। वहां पर कार्यवाही के बाद सभी को कोरोनेशन हॉस्पिटल मेडिकल के लिए ले जाया गया। मेडिकल के साथ कोरोना का एंटीजन टेस्ट भी किया गया। सभी की रिपोर्ट नेगटिव आयी। उसके बाद पुलिस की गाड़ी में सभी को सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिये ले जाया गया। जहाँ पर 20000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गयी। अगली सुनवाई की तारिख 16 अगस्त मुकर्रर की गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।