Video:आप के अध्यक्ष ने की उत्तराखंड के लोगों पर टिप्पणी, पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया अपमान, दिए उदाहरण, कहा-मांगे माफी
सोशल मीडिया में हरीश रावत ने लिखा कि कल न्यूज चैनल के एक कॉन्क्लेव में आप पार्टी के अध्यक्ष ने उत्तराखंड वासियों पर एक बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी की। कहा दिल्ली में उत्तराखंड का मतलब है कि घरेलू नौकर, चौकीदार आदि। वो यह भूल गये कि उत्तराखंड का मतलब दिल्ली और देश में गोविंद बल्लभ पंत भी है। CDS जनरल बिपिन रावत भी है। उसका अर्थ वीरता और शौर्य की दुनिया में आज भी प्रतीक माने जाने वाले जसवंत सिंह रावत भी है। उसका अर्थ कई ऐसे शीर्ष पदों पर विद्यमान उत्तराखंडी भी है। सीमाओं के रक्षक व राष्ट्र निर्माण में लगे हुये उत्तराखंडी भी है और हमें गर्व है कि हमको लोग एक भरोसे के लायक समझकर अपने घरों में भी स्थान देते हैं और अपनी सुरक्षा भी सौंपते हैं। उन्होंने कहा कि जिस रूप में आप पार्टी के अध्यक्ष ने कहा उसके लिए आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड के लोगों से क्षमा मांगनी चाहिये।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।