आप नेता कर्नल कोठियाल बोले-डूबता जहाज है कांग्रेस, नेता खुद भी नहीं जानते पार्टी की असलियत
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/11/आपकोठियाल.png)
उन्होंने लिखा कि-मेघालय में पूर्व सीएम मुकुल संगमा समेत 11 कांग्रेसी विधायक तृणमूल काँग्रेस में शामिल हो गए हैं। मुकुल संगमा जी का साफ कहना है काँग्रेस देश को विकल्प नहीं दे सकती इसलिए पार्टी छोड़ी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता मुकूम संगमा जी की बात से पूरी तरह से सहमत हैं। मध्यप्रदेश, गोवा, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड जहाँ से भी कांग्रेसी विधायक जीतकर आतें हैं, वो भाजपा में शामिल हो जाते हैं।
डूबता जहाज़ – काँग्रेस
मेघालय में पूर्व CM मुकुल संगमा समेत 11 कांग्रेसी विधायक तृणमूल काँग्रेस में शामिल हो गए हैं। मुकुल संगमा जी का साफ कहना है काँग्रेस देश को विकल्प नहीं दे सकती इसलिए पार्टी छोड़ी है।
1/4
— Col Ajay Kothiyal, KC, SC, VSM (R.) (@ColAjayKothiyal) November 27, 2021
उन्होंने कहा कि काँग्रेस सिर्फ और सिर्फ भाजपा की मदद करने वाली पार्टी बनकर रह गयी है। उन्होंने आगे कहा है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी आज एक डूबता जहाज़ है, उत्तराखंड की जनता दूसरे राज्यों में हो रही इन घटनाओं को ध्यान में रखे और 2016 में जो कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा को जॉइन किया उसे भी याद रखें।
आप नेता कर्नल कोठियाल के मुताबिक, उत्तराखंड को काँग्रेस कोई विकल्प नहीं दे सकती है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से ही उत्तराखंड का नवनिर्माण हो सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता से कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेसी नेता सिर्फ अपना हित देखते हैं। जनता इनको वोट जरुर देती है, लेकिन ये जनता को ही वोट देकर बीजेपी या अन्य दलों में चले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता 2016 की घटना को नहीं भूली है, जब कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी में शामिल होकर सरकार गिराने का काम किया था। इस दौारान राज्य के विकास का पहिया थम गया था। अब जनता को छल पाना कांग्रेस के लिए टेढी खीर साबित हेगा। जैसे मेघालय में ये दल बदल हुआ, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेसी खुद जानते हैं कि उनका कांग्रेस में रहना फायदेमंद नहीं है। इस डूबते जहाज को डूबने से अब कोई नहीं बच सकता है। उन्होंने कहा कि जनता बहुत समझदार है और आने वाले चुनाव में जनता अपना वोट सोच समझकर देगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।