श्रीनगर विधानसभा पहुंचे आप नेता कर्नल कोठियाल, पूर्व राज्यमंत्री समेत कई आंदोलनकारी हुए पार्टी में शामिल
उन्होनें कहा कि जैसे आप कार्यकर्ताओं ने बिजली गारटीं कार्ड को लेकर घर घर जाकर लोगों को इसकी जानकारी दी। ठीक उसी प्रकार अब रोजगार गारंटी पर अरविंद केजरीवाल जी द्वारा की गई सभी घोषणाओं को भी घर घर पहुंचाने के लिए आप कार्यकर्ता तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने उत्तराखंड में बेरोजगारी खत्म करने के लिए जो महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं, सरकार बनते ही वो सभी घोषणाएं पूरी की जाएंगी। उन्होंने ये भी कहा कि आप पार्टी जो कहती है वो करती है और दिल्ली इसका जीता जागता उदाहरण है ,कि कैसे दिल्ली में आप की सरकार बडा बदलाव लेकर आई।
आज आप पार्टी की सदस्यता लेने वालों में पूर्व राज्य मंत्री गणेश चंद्र, राज्य आंदोलनकारी हरीश डबराल, अरुण नेगी समेत काफी लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा, आशुतोष नेगी, आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव रीना नेगी, आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव संजय दत्त, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष दिव्यांशु बहुगुणा, रामप्रकाश, आम आदमी पार्टी उत्तराखंड अनुसूचित जाति जनजाति के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर लाल पहाड़िया, जोनल इंचार्ज रविंद्र चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।