शहीद गौतम को आप नेता कर्नल कोठियाल ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों से भी की मुलाकात, आप ने किया चालक प्रकोष्ठ का गठन

आज शहीद को श्रद्धांजलि देने सैकडों की संख्या में क्षेत्रीय जनता, सैन्य अधिकारी, स्थानीय प्रशासन समेत यूथ फाउंडेशन के कई युवा पहुंचे थे। कर्नल कोठियाल ने यहां पहुंचकर शहीद के परिजनों से भी मुलाकात करते हुए उन्हे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कर्नल कोठियाल ने कहा कि वीर शहीद गौतम उनके देहरादून कैंप के एक होनहार छात्र थे, जो अपनी मेहनत से सेना में इस अहम मुकाम तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज शहीद गौतम ने प्रदेश और देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि वो उनके परिवार का गम जान सकते हैं लेकिन वीर सैनिको के मां बाप भी वीर कहलाते हैं जो ऐसे सपूतों को जन्म देते हैं।
उन्होंने कहा कि यह पल बहुत भावुक पल है कि जब एक ओर सैकडों लोग वीर की बहादुरी के नारे लगा रहे हैं और दूसरी ओर शहीद के परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है और यहां के हर घर मे एक वीर जन्म लेता है। यहां के वीरो ने समय समय पर देश की आन बान शान के लिए हमेशा सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि गौतम लाल की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा और वो शहीद गौतम को कोटि कोटि नमन करते हैं।
आप ने किया चालक प्रकोष्ठ का गठन
उत्तराखंड में आज आप पार्टी ने उत्तराखंड चालक प्रकोष्ठ का गठन करते हुए पंकज अरोडा जी को इस प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया है। आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आप पार्टी बडी तेजी से अपने संगठन को मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। इसी कडी में आज आप पार्टी ने सभी चालकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए नए प्रकोष्ठ का गठन किया है। जो प्रकोष्ठ आटो, टैक्सी, मैक्सी आदि सभी चालक परिचालकों की समस्याओं का निदान करेगा।
उन्होंने कहा कि अपने हरिद्वार दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल जी ने ऑटो चालकों से संवाद करते हुए यह संदेश दिया था कि आप पार्टी के लिए हर वर्ग बराबर है। दिल्ली में आप पार्टी ने ऑटो चालकों को कई तरह की सुविधाएं दी हैं। इससे ऑटो चालक आप की नीतियों से भली भांति परिचित हैं और आप की सरकार बनने पर इस पेशे से जुडे तमाम चालक परिचालकों को भी ऐसी ही योजनाओं से उत्तराखंड में भी लाभान्वित किया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।