शहीद हिमांशु के परिजनों से मिले आप नेता कर्नल कोठियाल, शहादत को किया नमन, संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार
कर्नल कोठियाल ने कहा कि ये भावुक पल ना सिर्फ उनके परिजनों के लिए है, बल्कि उनके लिए भी ये पल काफी भावुक है। क्योंकि उन्हीं के कैंप से हिमांशु सेना में भर्ती होकर देश के लिए शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि भर्ती से पहले हिमांशु के हाथ में कुछ दिक्कत थी। जिसे उन्होंने ठीक करवाकर हिमांशु की भर्ती करवाई और यही दिक्कत हिमांशु के छोटे भाई के हाथों में है। जिसे वो ठीक करवाकर उसको भी सेना में भर्ती होने की ट्रेनिंग देंगे।
इतना ही नहीं, उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि हिमांशु के भाई बहन दोनों ही देश सेवा करना चाहते हैं। तो वो खुद परिवार की मदद करते हुए दोनों भाई बहनों को अपने कैंपों में ट्रेनिंग दिलवाएंगे। उन्होंने यूथ फाउंडेशन के इंस्ट्रक्टर मंगल को निर्देश देते हुए कहा कि शहीद हिमांशु के परिजनों को हर संभव मदद की जाए। हिमांशु की शहादत के बाद फौज के अधिकारियों को जो भी कागजी कार्यवाही करनी है, उसमें वो पीड़ित परिवार का पूरा सहयोग करें। ताकि पीड़ित परिवार को राहत राशि जल्द से जल्द मिल सके।
कर्नल ने कहा कि, उत्तराखंड में हर घर से फौज का गहरा रिश्ता है। यहां के तकरीबन हर घर से कोई ना कोई फौज से सीधा जुडा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि, किसी भी सपूत की कुर्बानी जाया नहीं जाएगी। ये प्रदेश वीरों का प्रदेश है। और इस भूमि ने हमेशा ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया है जिन्होंने समय समय पर देश के लिए अपनी शहादत देने में कोर कसर नहीं छोडी।
उन्होंने कहा कि वो खुद एक फौजी रहे हैं और फौज की कठिन जिंदगी से अच्छी तरह वाकिफ हैं। कैसे एक फौजी अपने देश की आन बान के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर देता है। ये इंडियन आर्मी से बेहतर कोई नहीं जान सकता। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी पार्टी की संवेदनाएं इस दुख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ हैं और शहीद के परिजनों को कोई भी मदद की दरकार हो तो आप पार्टी का हर कार्यकर्ता उनके परिवार के साथ हमेशा खडा रहेगा।
संगठन मजबूत करने में जुटी आप, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष किए मनोनीत
आगामी चुनावों को लेकर आप पार्टी पूरी तरह कमर कस चुकी है। लगातार जहां पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने पर जोर दे रही है, वहीं दूसरी ओर आप पार्टी अब बूथ और वार्ड पर भी अपनी स्थिति को मजबूत करने में जुट गई है। इसी कड़ी में आज देहरादून की रायपुर विधानसभा में पार्टी ने युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी दी। पार्टी प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बताया कि पार्टी ने रायपुर विधानसभा के अंतर्गत 10 युवाओं को वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके अलावा एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक महासचिव और दो सचिव मनोनीत किए हैं। इस कार्यक्रम के दौरान आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया, नवाब सिद्धिकी, श्रीचंद आर्य, राजीव तोमर सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
ये नियुक्त किए पदाधिकारी
वार्ड अध्यक्ष
दीपक शुक्ला, सागर प्रजापति, गौरव फरासी, शुभम आर्य, शुभम कुमार, पवन नौटियाल, आजिम, राजकुमार, हरीश कुमार, मौ. शारिक।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
वसीम अंसारी
उपाध्यक्ष
विशाल खंडेलवाल
महासचिव
अनिल कुमार
सचिव
लखविन्दर सिंह ,सूरज शाह
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।