आप नेता कर्नल ने दी मंत्री रेखा आर्य को खुली बहस की दी चुनौती, बोले-युवाओं के हक में करता रहूंगा जुमलेबाजी, बनूंगा चौकीदार
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सीएम प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल ने मंत्री रेखा आर्य को खुली बहस की चुनौती दी। उन्होंने रेखा आर्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह युवाओं के हक में एक बार नहीं पचासों बार जुमलेबाजी करते रहेंगे।

अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य पर जमकर साधा। कर्नल कोठियाल ने कहा कि पूरा प्रदेश इस बात से वाकिफ है कि कैसे उन्होंने रेखा आर्य के विभाग में आउटसोर्सिंग के नाम पर पैसे लेकर नौकरी देने का बड़ा खेल उजागर किया है, लेकिन सरकार के सामने यह मामूली बात है। इस केस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्हें कहा जा रहा है कि कर्नल कोठियाल इस पूरे मामले में जुमलेबाजी कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश हित के लिए वो ऐसी जुमेलबाजी पचासों बार करने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से पूरे प्रदेश की जनता ने देखा कि कैसे महिला एवं बाल विकास विभाग में आउटसोर्सिंग के नाम पर पैसे लेकर युवाओं को नौकरियां दी जा रही थी। उनके संज्ञान में जब ये मामला आया तो उन्होंने खुद इस विभाग में नौकरी के लिए अप्लाई किया और 25 हजार रुपये दिए। उनकी अर्जी की जांच परख किए बगैर ही उन्हें नौकरी भी आवंटित कर दी गई।
उन्होंने कहा कि इस मामले पर विभागीय मंत्री ने कार्यवाही करने की बात कही थी, लेकिन अब मंत्री जी कह रही हैं कि कर्नल कोठियाल जुमलेबाजी कर रहे हैं और इस केस में कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा कि बिना किसी हित के कोई ऐसी कंपनी का हितैषी क्यों बनेगा। इसमें जरुर मंत्री रेखा आर्य का कोई हित छुपा हुआ है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का जिक्र करते हुए कहा कि तीरथ सिंह रावत ने भी इस मामले पर कार्यवाही करवाने की बात कही थी, लेकिन सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की है।
उन्होंने कहा इस मामले में कार्यवाही करने के बजाय पूरी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कहा जा रहा है कि, कर्नल कोठियाल जुमलेबाजी कर रहे हैं, लेकिन ऐसी जुमलेबाजी मैं एक नहीं पचासों बार करुंगा। प्रदेश के युवाओं की ताकत का चौकीदार बनूंगा। उन्होंने कहा कि युवाओं की ताकत का चौकीदार बनने के लिए हम संकल्पित हैं। कर्नल कोठियाल ने आगे कहा कि मैं फौज में सेवाएं देकर आया हूं। जहां मैंने देश के लिए अपनी सेवाएं दी हैं और अब मैं प्रदेश के विकास के लिए अपनी सेवाएं दूंगा।
उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या रोजगार में हो रहे भ्रटाचार का खुलासा करना राजनीति है ? क्या उत्तराखंड के युवाओं से रोजगार के नाम पर पैसे वसूलने वाली बाहरी कंपनी की असलियत सामने लाना राजनीति है? क्या उत्तराखंड के युवाओं के हक़ के लिए लड़ना राजनीति है? क्या दागी कंपनी का बचाव करने वाली मंत्री रेखा आर्य क्या इस तथ्य को नकार सकती हैं कि हमसे ए-स्क्वायर कंपनी ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी? राजनीति करने का आरोप लगाने वाली रेखा आर्य क्या यह बता सकती हैं कि उनका विभाग एक बाहरी आउटसोर्सिंग एजेंसी पर इतना मेहरबान क्यों है ? उन्होंने कहा कि हम रेखा आर्य जी से पूछना चाहते हैं की वो जांच खतम होने से पहले बाहरी कंपनी को क्लीन चिट क्यों दे रही हैं? उनके लिए उत्तराखंड के युवाओं का हक जरूरी है या एक बाहरी कंपनी का फायदा?
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि अगर रेखा आर्य और उनका विभाग पाक साफ हैं तो हम उन्हें खुली बहस की चुनौती देते हैं। समय और स्थान बताइए, आमने-सामने की बहस करेंगे और उत्तराखंड की जनता को सरकार का भ्रष्टाचारी चेहरा दिखाएंगे। उन्होंने उत्तराखंड के मंत्रियों के ऐसे बयानों पर प्रण लेते हुए कहा कि फौज में रहते हुए मैं हमेशा देश के लिए लडा हूं, लेकिन अब जनता और युवाओं के साथ मिलकर इस प्रदेश के लिए लडाई लडूंगा और अगर इस लडाई में मेरी जान भी चली जाए तो मुझे कोई मलाल नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि रेखा आर्य उन्हें जुमलेबाज और ड्रामेबाज कह रही हैं, लेकिन हम उनकी तरह नकली ड्रामा नहीं बल्कि, असली ड्रामा करते हैं। मेरे शरीर में आज भी गोलियां धंसी हुई हैं जो नकली नहीं हैं, बल्कि असली गोलियां हैं। हमें आगे और भी असली ड्रामे करने हैं। दोनों पार्टियों की ओर से आप पार्टी पर निशाना साधने का मतलब है कि हमारे सभी गतिविधि असली और सही हैं और हम बिल्कुल सही दिशा में आगे बढ रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।