गंगोत्री में आप नेता कर्नल कोठियाल ने दोहराया संकल्प, उत्तराखंड को नंबर वन राज्य बनाना लक्ष्य
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल ने अपने गंगोत्री विजिट के दौरान व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है उत्तराखंड को नंबर वन राज्य बनाना।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में सब कुछ है,सारे वो संसाधन मौजूद हैं जो हमारे और हमारे लोगों के विकास के लिए बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम अगर हम बुनियादी जरूरतें, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर काम करें। ये सुनिश्चित करें कि पूरे प्रदेश में स्कूलों की स्थिति बेहतर हो। यहां के स्कूलों में विश्व स्तरीय पढ़ाई के साथ बच्चों के विकास से जुड़े अन्य प्रोग्राम होते रहें। ताकि बच्चे विकास कर सकें और सबसे बड़ी बात शिक्षा मुफ्त और हर बच्चे तक पहुंच सके।
इसके अलावा स्वास्थ्य को लेकर हमें गांव गांव तक पहुंचना जरूरी है। अस्पतालों की स्थिति, वहां जरूरत की मशीनें, इक्विपमेंट और अन्य जरूरी चीजें हर मरीज तक मुहैया हो सके। युवाओं को उन्होंने प्रदेश का भविष्य बताते हुए कहा कि युवा चाहे तो कुछ भी असंभव को संभव कर सकता है। इसलिए युवाओं को बढ़िया शिक्षा के साथ रोजगार देना प्राथमिकता में होना जरूरी है। उन्होंने बताया इन बुनियादी जरूरतों के लिए आप का ब्लू प्रिंट तैयार हो रहा को उत्तराखंड को नंबर वन बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।
उन्होंने बताया कि पर्यटन आध्यात्मिक राजधानी समेत कई चीजें हैं जिनपर पूरी प्लानिंग और तरीके से काम करके बेहतर और नंबर वन उत्तराखंड की नीव रखी जा सकती है। यहां पर्यटन से लेकर अध्यात्म से जुड़ी हर जगह को विकसित कर पर्यटन और धार्मिक पर्यटन पर बड़ी प्लानिंग आप तैयार कर रही है। इसके अलावा सबसे बड़ा काम गवर्नेंस में भ्रष्टाचार को रोकना होगा। इसके लिए आप इस सैन्यभूमि से पूर्व सैनिकों को गवर्नेंस में शामिल करके भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सकती है। उन्होंने बताया अगर पिछले 21 सालों में दोनों सरकारें अगर पूरी प्लानिंग के साथ ये काम करती तो आज उत्तराखंड की स्थिति बेहतर होती। उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड को देश का पहला स्टेट बनाना, आप का विजन है । जिसके लिए आप अपनी तैयारी पर लगी है।
टिहरी में बसपा का पूरा संगठन हुआ आपमयी, दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के मुताबिक, टिहरी जिले में बसपा का लगभग पूरा संगठन आप मयी हो गया। इसके चलते आप पार्टी ने सभी के अनुभवों को देखते हुए उन्हें आप पार्टी में विधिवत सदस्यता देने के साथ ही संगठन में महत्वपूर्ण पद भी बांटे। आप पार्टी सह प्रभारी राजीव चौधरी की संस्तुति पर टिहरी जिले में पार्टी ने संगठन विस्तार करते हुए विधानसभा वार अनेक पदों की घोषणा की।
इनको दी जिम्मेदारी
दिनेश कोली प्रदेश उपाध्यक्ष,एस सी मोर्चा
प्रेम लाल सेमवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
नवदीप जोशी विधानसभा उपाध्यक्ष,युवा मोर्चा
सुंदर लाल सैलानी,जिला सचिव,एस सी मोर्चा
अनिल सिंह विधानसभा अध्यक्ष,एस सी मोर्चा
जय कोहली विधानसभा उपाध्यक्ष ,युवा मोर्चा
जसबीर योगी विधानसभा सचिव,एस सी मोर्चा
हरसू लाल ओडियाल, विधानसभा सचिव,एस सी मोर्चा
श्रीमति सरिता देवी विधानसभा सचिव,एस सी मोर्चा
श्रीमति बर्फी देवी मंडल प्रभारी
जितेन्द्र कोहली,विधानसभा सचिव,एस सी मोर्चा
मनोज लाल विधानसभा सचिव,एस सी मोर्चा
मंगत राम विधानसभा अध्यक्ष,एस सी मोर्चा
कुलदीप सरोला विधानसभा मीडिया प्रभारी बनाया।
हरिद्वार में भी बढ़ रहा कुनबा
इसके अलावा आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में बीते दिन प्रदेश कार्यालय में हरिद्वार के जाने माने बिल्डर और इंजीनियर संजय सैनी और उनके सहयोगियों को आप पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलाई। जिनमें संजय सैनी के साथ श्रवण कुमार, सुनील सैनी, विशाल सैनी, सोनू , सुबोध सिंह, अमित कुमार ने आप पार्टी का दामन थामा था।
वहीं आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने भी कांग्रेस में प्रदेश सचिव एवं उत्तराखंड पंजाबी महासभा के उपाध्यक्ष जसवीर बग्गा जी को आप पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलाई। जसवीर बग्गा ने कांग्रेस छोडकर आप पार्टी का दामन थाम लिया । इनके साथ अमृतपाल साहनी, लखन सिंह, जसप्रीत सिंह आदि लोगों ने कांग्रेस छोड आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आप के बढ़ते कुनबे पर आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया कि आप की नीतियों से लोग लगातार प्रभावित हो रहे हैं। दिल्ली में आप पार्टी द्वारा किए गए पूरे वादे इस बात का जीता जागता उदाहरण हैं। उन्होंने कहा,आज लोग लगातार आप से जुड़ कर आम आदमी पार्टी को मजबूती देने का काम कर रहे हैं क्योंकि जनता को अब काम की राजनीति करने वाली पार्टी का विकल्प मिल चुका है ऐसे में लोगों का जुड़ना आप के लिए बेहतर संकेत है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।