आप नेता कर्नल कोठियाल ने पूर्व सैनिकों से की मुलाकात, बोले-भू कानून पर धामी सरकार ने तोड़ी उत्तराखंड की जनता की उम्मीदें

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल ने विधानसभा सत्र के आखिरी दिन भी सशक्त भू कानून को लेकर कोई भी विधेयक पेश ना करने पर सरकार की मंशा पर सवालिया निशान उठाया। उन्होंने कहा कि सशक्त भू कानून को लेकर उत्तराखंड की जनता को सरकार से बड़ी उम्मीद थी कि सरकार अंतिम सत्र में एक सशक्त भू कानून लेकर आएगी। साथ ही भूमि की खुली छूट, खुली लूट से उत्तराखंड की जनता को निजात मिलेगी। सरकार ने आखिरी सत्र में सशक्त भू कानून न लाकर अपने इस तुगलकी फैसले को बरकरार रखा है।
इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- भू-कानून, पर फिर उत्तराखंड की उम्मीदों को पुष्कर सिंह धामी सरकार ने तोड़ा है।
उत्तराखंड की अस्मिता उसकी भूमि है, हमारे हज़ारों युवा उत्तराखंड की इस अस्मिता को बचाने के लिए महीनों से संघर्ष कर रहे हैं। हमें उम्मीद थी की सरकार भू-कानून पर कोई ठोस फैसला लेगी और विधानसभा सत्र के दौरान कोई ठोस फैसला लेगी मगर धामी जी की ओर से हम सभी के हाथ निराशा ही लगी,उत्तराखंड की जनता की उम्मीदें टूटी हैं ।
उन्होंने आगे लिखा कि- उत्तराखंड विधानसभा के इस सत्र में भी भू-कानून नहीं आया, भू-कानून लाना तो दूर की बात भाजपा-काँग्रेस ने भू-कानून पर बात तक नहीं की।
उन्होंने दोनों पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा, क्या ये है इन पार्टियों की उत्तराखंड के प्रति जिम्मेदारी? क्या ये उत्तराखंड के इतने गम्भीर मुद्दे पर बात भी नहीं कर सकते? उन्होंने कहा, हमें इस व्यवस्था को बदलना होगा, इन दोनों पार्टियों को उखाड़ फेंकने से ही उत्तराखंड की अस्मिता बचाई जा सकेगी,और यहां के लोगों की अस्मिता यहां की भूमि को बचाने के लिए एक मजबूत भू-कानून बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा, हम सरकार में आते ही एक सशक्त भू-कानून बनाएंगे और उत्तराखंड की भूमि के एक टुकड़े को भी गलत हाथों तक नहीं पहुँचने देंगे।
उन्होंने कहा सरकार की सशक्त भू कानून को लेकर खुली छूट खुली लूट की सोच है इसलिए उन्होंने जनता को गुमराह करने के लिए केवल कमेटी बनाकर उत्तराखंड की जनता के साथ विश्वासघात किया है उन्होंने कहा,भू कानून को दरकिनार कर सरकार अपने खुली लूट खुली छूट के तुगलकी फैसले पे अब भी क़ायम है। उन्होंने कहा,सरकार के पास अपने आपराधिक पश्चयताप का एक मौका था जिसे सरकार ने खो दिया और सशक्त भू कानून न लाकर सरकार ने अपनी विदाई सुनिश्चित कर ली है।
पूर्व फौजियों के सहयोग से मिलकर हम करेंगे उत्तराखंड नवनिर्माण
आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल ने आज देहरादून के कालीदास में गढ़वाल सभा में जाकर लोगों से मुलाकात की और उत्तराखंड नवनिर्माण को लेकर लोगों से बात की। इस दौरान वहां गढ़वाल महा सभा के इलेक्शन चल रहे थे, जहां मौजूद लोगों से कर्नल कोठियाल ने मुलाकात की। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा कि गढ़वाल सभा पहाड़ की संस्कृति, पहाड़ के रीति रिवाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। उत्तराखंड ही नहीं उत्तराखंड के बाहर भी ये पहाड़ी और गढ़वाल से जुड़े लोगों को जोड़ने का बेहद अच्छा साधन है। उन्होंने कहा इस समाज से जुड़े प्रबुद्ध लोग गढ़वाल, पहाड़ के सतत विकास की सोच के साथ हमेशा अग्रसर रहते हैं जो अपने आप में बेहद सराहनीय है। उन्होंने इस दौरान वहां उत्तराखंड के नवनिर्माण को लेकर मौजूद लोगों से बात भी की।
इसके बाद कर्नल कोठियाल नेहरूग्राम पहुंचे। जहां पहले से मौजूद कई पूर्व सैनिकों ने उनका स्वागत किया। पूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर कर्नल कोठियाल ने शिरकत की। उन्होंने इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों से मुलाकात की। कर्नल कोठियाल ने पूर्व फौजियों को संबोधित करते हुए कहा कि फौजी हमेशा देश की सेवा के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करता है और उसके बाद वो रिटायर्ड होकर सामाजिक जीवन में जब आता है तो प्रदेश और देश के लिए काम करता है। उन्होंने कहा पूर्व फौजियों के साथ मिलकर उन्होंने केदारनाथ जैसे पुनर्निर्माण के काम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जिसकी कल्पना बिना पूर्व फौजियों के बिना संभव नहीं थी।
उन्होंने कहा समाज को विकास की ओर ले जाने और उत्तराखंड नवनिर्माण के सपने को पूरा करने के लिए पूर्व फौजियों का साथ बेहद जरूरी है और सभी पूर्व फौजी उत्तराखंड नवनिर्माण के इस संकल्प को पूरा करने में साथ देंगे। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड नवनिर्माण को लेकर कई पूर्व फौजियों से संवाद कर उनकी बातों को सुना और उनको अपने एजेंडे में रखकर उत्तराखंड नवनिर्माण के संकल्प को दोहराया।





