आप नेता एवं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका नामंजूर
दिल्ली की आप सरकार के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रि्ंग मामले में सीबीआइ कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को नामंजूर कर दिया।

सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। ईडी द्वारा कथित तौर पर दावा किया गया था कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के यहां छापेमारी में करोड़ों रुपये कैश और आभूषण बरामद किया गया था। प्रवर्तन दावा किया गया था कि तब छापेमारी में प्रकाश ज्वैलर के यहां 2.23 करोड़ कैश मिला था, जबकि एक अन्य सहयोगी वैभव जैन के यहां 41.5 लाख कैश और 133 सोने के सिक्के मिले।जीएस मथारू के यहां 20 लाख रुपये कैश मिला है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।