उत्तराखंड में आप ने लॉंच किया ‘अगले पांच साल’ थीम सॉंग, सरकार की नाकामी को किया पेश, सुनिए गीत और देखें वीडियो
कर्नल कोठियाल ने बताया कि यह गीत आप पार्टी का उत्तराखंड के प्रति एक विजन है कि हम कैसे शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाएंगे। आप पार्टी के उत्तराखंड के प्रति कई संकल्प हैं । आप की सरकार प्रदेश को स्थाई सरकार के साथ स्थाई मुख्यमंत्री देगी। आप पार्टी का यह मानना है कि प्रदेश तभी विकसित हो सकेगा जब प्रदेश में स्थाई सरकार और स्थाई मुख्यमंत्री होगा। 21 सालों में उत्तराखंड को कांग्रेस और बीजेपी ने बदहाल किया है लेकिन आप पार्टी उत्तराखंड को संवारने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि 21 सालों बाद भी उत्तराखंड ज्वलंत समस्याओं से जूझ रहा है। यहां शिक्षा, स्वास्थय, बेरोजगारी, पलायन, मंहगाई, बिजली और पानी की समस्या से जनता जूझ रही है। आप की सरकार इन ज्वलंत मुद्दों पर सबसे पहले काम करेगी। आप की सरकार में युवाओं के लिए रोजगार, मुफ्त 300 यूनिट बिजली, महिला सशक्तीकरण के लिए महिलाओं का उत्थान, बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा, सुरक्षित प्रसव के लिए उचित अस्पतालों की व्यवस्था,डोर स्टेप डिलीवरी की सर्विस देने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह गीत बताता है कि उत्तराखंड भ्रष्टाचार से जूझ रहा प्रदेश है ,यह प्रदेश 68 हजार करोड के कर्ज में डूबा प्रदेश है। आखिर यह पैसा गया कहां। हम भ्रष्टाचार को खत्म करके इस प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे। भ्रष्टाचार में बर्बाद हो रहे पैसे को प्रदेश के विकास के लिए इस्तेमाल करेंगे। यह गीत बताता है कि क्यों प्रदेश के लिए सच्चा देशभक्त जरुरी है। यह प्रदेश सैनिक बाहुल्य प्रदेश है और सच्चे देशभक्तों के लिए आप पार्टी हमेशा साथ खडी है। आप पार्टी सैनिकों को उचित सम्मान देने के साथ शहीदों के परिजनों को एक करोड की सम्मानजनक राशि देगी।
यह गीत बताता है भैजी सुनो झाडू चुनो। यह गीत बताता है अगले पांच साल कर्नल कोठियाल करेगा राज्य का नवनिर्माण। उन्होंने कहा कि पहाड से लेकर मैदान तक आप पार्टी से लोग बहुत प्रभावित हैं।अब उत्तराखंड की जनता की यही पुकार है। अबकी बार कर्नल कोठियाल और अरविंद केजरीवाल। उन्होंने आगे कहा कि यह गीत उत्तराखंड की जनता को समर्पित है। इस गीत के जरिए आप पार्टी ने सपनों का उत्तराखंड बनाने की बात की ,जिसके लिए शहीदों ने कुर्बानी दी थी। उन्होंने कहा कि मेरा तन मन धन शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए समर्पित है।
आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बाजपुर में सुनीता बाजवा के साथ किया जनसंपर्क
14 फरवरी को होने वाले मतदान को देखते हुए आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के तूफानी दौरे शुरू हो चुके हैं। आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने भी अपने चुनावी प्रचार का आगाज करते हुए बाजपुर में सुनीता बाजवा के साथ जनसंपर्क किया। साथ ही खटीमा और नानकमत्ता में भी पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया। उन्होंने इन तीनों विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के साथ डोर टू डोर प्रचार करते हुए सभी गारंटी के पर्चे भी बांटे और लोगों को आम आदमी पार्टी की गारंटी के बारे में बताया।
आम आदमी पार्टी प्रभारी ने बताया कि जहां-जहां विधानसभाओं में आज डोर टू डोर प्रचार के लिए गए वहां लोगों का उन्हें जबरदस्त समर्थन मिला वहां के लोग भी अब बदलाव चाहते हैं। उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर आप द्वारा दी गई सभी गारंटी यों को हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि इन दोनों ही दलों ने 21 सालों तक उत्तराखंड की जनता को मूर्ख बनाया लेकिन उत्तराखंड की जनता अब इन दोनों पार्टियों के मंसूबे समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को विजई बनाएगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दीजिए आपको शिकायत का कोई मौका नहीं मिलेगा।
विधानसभा उपाध्यक्ष दिल्ली राखी बिड़ला पहुंची देहरादून, राजपुर और कैंट में किया डोर टू डोर प्रचार
आम आदमी पार्टी की दिल्ली से विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला आज देहरादून पहुंची। आज उन्होंने पहले देहरादून में राजपुर विधानसभा में आप प्रत्याशी डिंपल सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया और डोर टू डोर जाकर लोगों से आप पार्टी की नीतियों पर वोट देने की अपील की। इस दौरान वो चंदरनगर और रेसकोर्स में कई घरों में पहुंची जहां उन्होंने आप की गारंटियों के बारे में जनता को बताया। इस दौरान उनके साथ आप प्रत्याशी डिंपल सिंह मौजूद रही।
उसके बाद वो सीधे कैंट विधानसभा पहुंची जहां उन्होंने आप प्रत्याशी रविंद्र आनंद के पक्ष में वोट मांगने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क किया। कल वह हरिद्वार ग्रामीण,भगवानपुर,भेल रानीपुर में डोर टू डोर चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगी। 2 फरवरी को वो ज्वालापुर,झबरेड़ा,और पिरान कलियर में प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी। 3 फरवरी को वो जसपुर,काशीपुर और गदरपुर जबकि 4 फरवरी को बाजपुर,रुद्रपुर और किच्छा,5 फरवरी को सितारगंज,नानकमत्ता और चंपावत में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी और आप प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए आप की नीतियों को जनता को बताएंगी।
6 फरवरी को खटीमा, लालकुआं और हल्द्वानी में जबकि 7 फरवरी को नैनीताल और रामनगर में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी। 8 फरवरी को हरिद्वार ग्रामीण,भेल में उनका डोर टू डोर जनसंपर्क रहेगा। उसके बाद 9 फरवरी से 12 फरवरी तक वो देहरादून में राजपुर रोड और देहरादून कैंट में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।