दिल्ली में आप सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिया इस्तीफा, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोपों के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बीते शुक्रवार को ही एक धार्मिक आयोजन के दौरान हिन्दू धर्म को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान के बाद बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला था। इस विवाद में बीजेपी राजेंद्र पाल गौतम पर हिंदू देवी-देवताओंके अपमान का आरोप लगा रही है। मंत्री की मौजूदगी में हजारों लोगों को ‘राम-कृष्ण’ को भगवान ना मानने और कभी पूजा ना करने की शपथ लेने का वीडियो भी सामने आया था। इस पर बीजेपी ने कहा था कि यह बौद्ध और हिंदू धर्म मानने वालों को लड़वाने की कोशिश है। बीजेपी ने राजेंद्र गौतम से हिंदू समाज से माफी मांगने की भी मांग की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)हिंदू देवताओं के कथित अपमान को लेकर विवाद में फंसे अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने मामले को लेकर कुछ दिन पहले अपनी सफाई भी दी थी। गौतम ने एक बयान जारी कर कहा था कि मैं धार्मिक व्यक्ति हूं। सभी देवी-देवताओं का सम्मान करता हूं। मैंने किसी की आस्था के प्रति कोई भी शब्द नहीं बोला। मैं सब की आस्था की इज्जत करता हूं। जिनको बीजेपी के दुष्प्रचार के कारण पीड़ा हुई उन सभी लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बयान में कहा कि मीडिया में मैंने देखा कि बीजेपी मेरे बारे में कुछ अफ़वाह फैला रही है। मैं एक बहुत धार्मिक व्यक्ति हूं। मैं व्यक्तिगत रूप से सभी देवी देवताओं का सम्मान करता हूं और कभी सपने में भी नहीं सोच सकता कि अपने किसी कर्म या वचन से देवी-देवताओं का अपमान करूं। मैंने किसी की भी आस्था के प्रति कोई भी शब्द नहीं बोला. मैं सबकी आस्था की इज्जत करता हूं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बयान में उन्होंने कहा था कि मैंने तो अपने भाषण में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, महंगाई और सामाजिक समानता पर अपनी बात रखी, लेकिन फिर भी बीजेपी वाले मेरे बारे में ग़लत अफ़वाह फैला रहे हैं। मैं बीजेपी वालों की इस हरकत से बहुत आहत हूं। उन सभी लोगों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता हूं, जिनको बीजेपी के इस दुष्प्रचार के कारण किसी भी प्रकार स पीड़ा पहुंची है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



