महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदेशभर में प्रदर्शन, केंद्र का पुतला दहन
देश में खाद्य सामग्रियों के दाम बढ़ने और जीएसटी दरों को बढ़ाने के विरोध में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के पुतले भी जलाए गए।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार से देश में केंद्र सरकार की ओर से खाद्य सामग्री में वृद्धि की गई, उससे पहले से महंगाई से आहत आमजन की कमर टूट चुकी है। वहीं, राज्य सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए परिवहन का किराया बढ़ा दिया है। इसका असर सीधे पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता पर पड़ रहा है।
उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार देश में महंगाई बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ने का काम कर रही है। बीजेपी ने जनता को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया। जनता से किए वादे पूरे करने के बजाय बीजेपी जनता को महंगाई की मार से मारने का काम कर रही है। इस मौके पर आप के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद, उमा सिसोदिया, राधा सिंह, डॉ आर पी रतूड़ी, कमलेश रमन, सुधा पटवाल, मुकेश पांडे, विपिन खन्ना, नितिन जोशी, सीमा कश्यप सहित अन्य लोग उपस्थित थे।