आम आदमी पार्टी का विचार मंथन शिविर, निकाय चुनाव को मजबूती से लड़ने का संकल्प
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी आ विचार मंथन शिविर आयोजित किया गया। इसमें विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे लोगों के साथ ही अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने सभी पदाधिकारियों की बातें सुनने के बाद कहा कि सभी ने मिलजुल कर प्रदेश में चुनाव लड़ा। इसमें पार्टी को 3.8 प्रतिशत वोट शेयर मिला। जो अन्य राज्यों से अधिक प्रतिशत मिला है। कहा कि पार्टी ने जिस मजबूती से विधानसभा का चुनाव लड़ा। उसी मजबूती से पार्टी अपने पैरों पर खड़ी होकर तमाम नगर निगम और निकाय के चुनाव लड़ेगी। इसके लिए पार्टी के तमाम पदाधिकारी अभी से धरातल पर काम करना शुरू कर चुके हैं। अध्यक्ष पद को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रभारी ने साफ किया कि पार्टी कुछ समय बाद प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करेगी। उससे पहले अन्य प्रकोष्ठ पर पार्टी का पूरा फोकस रहेगा।
उन्होंने कहा कि 2014 से देश का माहौल काफी बदल चुका है। इसलिए आम आदमी पार्टी जनता के हर मुद्दे को दोबारा से उठाएगी। ताकि आम जनता का भरोसा आम आदमी पार्टी पर बना रहे। बीते चुनाव में मिली हार के कारणों पर भी उन्होंने तमाम प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करते हुए कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। इस हार से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है।आने वाले भविष्य के चुनावों में आम आदमी पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रखेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।