Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 17, 2024

आम आदमी पार्टी ने देहरादून में दिया धरना, केंद्र सरकार पर सरकारी ऐजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा समन भेजकर बुलाने के विरोध में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज देहरादून के दर्शनलाल चौक स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क पर धरना दिया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध आवाज उठाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आप के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र की सरकार जिस तरह से विपक्ष के ऊपर षड्यंत्र रच कर साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश कर रही है, उसमें नरेंद्र मोदी जी की कलाई खुलती दिखाई दे रही है। भ्रष्टाचार और झूठ से भरे अखंड तक मोदी आज अपने आप को पाक साफ बता कर विपक्ष को कमजोर करने की मुहिम चला रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सवालों का जवाब केंद्र सरकार के पास नहीं है। युवाओं के पास रोजगार नहीं है। महंगाई चरम सीमा पर है। आर्थिक मंदी है देश हित के मुद्दों से जनता को भटका कर अर्नगर्ल मुद्दों पर बहस करके देश को गुमराह कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता लोकतंत्र को बचाने के लिए अगर जेल भी जाना पड़े तो वह जाएगा, लेकिन देश के अंदर अराजकता तानाशाह हिटलर शाही को बढ़ावा देने नहीं देगा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरवाल को बिना कारण सीबीआई मुख्यालय पर बुलाना नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार को इसका जवाब जनता को देना पड़ेगा। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आम “आदमी पार्टी जिंदाबाद” “नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद” और केन्द्र सरकार के विरोध में नारे लगाए और उनके अनुयायियों को चुनौती दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया, मीडिया प्रभारी रविंदर आनंद, प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन, श्याम बाबू पांडे, डी के पाल, सीमा कश्यप, विपिन खन्ना, सुधा पटवाल, विजय पवार, अब्दुल रहमान, योगेंद्र चौहान, हिम्मत सिंह बिष्ट, अजय बड़सीवाल, रिहाना परवीन, प्यारा सिंह, गोपाल शर्मा, सुदेश सैनी, मोनिका जयसवाल, बबीता कंडवाल, सुनील घाघट, सीपी सिंह, अशोक सेमवाल, विपिन नेगी, सुशील सैनी, इकबाल राव, विजयलक्ष्मी, पिंकी कश्यप, आमिर खान, रमा कौशिक, सोनी कुरेशी, परकाश राणा, मनीष चाचर, सतीश शर्मा आदि शामिल रहे। संचालन प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने किया।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page