दिल्ली में आम आदमी पार्षद गीता रावत को सीबीआइ ने मूंगफली वाले के जरिये रिश्वत लेते पकड़ा
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी (AAP) से पार्षद गीता रावत को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी (AAP) से पार्षद गीता रावत को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि गीता रावत के पास रिश्वत की कमाई एक मूंगफली वाले के जरिये जाती थी।बताया जा रहा है कि मकान की छत बनाने देने के बदले वह 20000 रुपये की रिश्वत ले रही थी। गीता रावत पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उसके एक सहयोगी समेत गिरफ्तार किया है। सीबीआई के मुताबिक उसका सहयोगी उसके ऑफिस के पास ही मूंगफली बेचने का काम करता है। सीबीआइ प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें पूर्वी दिल्ली की वार्ड संख्या दस ई की निगम पार्षद गीता रावत और उसका सहयोगी बिलाल शामिल हैय़
सीबीआई के मुताबिक शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को शिकायत की थी कि उसे अपने मकान के ऊपर छत बनवानी थी। आरोप है कि इस छत को डालने देने के बदले निगम पार्षद गीता रावत ने 20000 रुपये की रिश्वत मांगी। यह भी आरोप है कि शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत की रकम न दिए जाने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई।
शिकायतकर्ता को कहा गया कि वह यह रकम उसके ऑफिस के पास मूंगफली आदि बेचने वाले बिलाल को दे दे। सूचना के आधार पर सीबीआई ने मामले की आरंभिक जांच की। इस जांच के दौरान जब आरंभिक तौर पर यह पाया गया कि वास्तव में रिश्वत की मांग की गई है तो सीबीआई ने रंग लगे नोट देकर शिकायतकर्ता को रिश्वत देने भेजा। इसके बाद रिश्वत ले रहे बिलाल और निगम पार्षद गीता रावत को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई के मुताबिक दोनों आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा।




