Video: जनता ही जनार्दन, एक व्यक्ति ने खोली सड़क की पोल, सीएम ने निलंबित किए दो जिम्मेदार

उत्तराखंड में जनता ही जनार्दन नजर आ रही है। सड़क निर्माण में घटिया गुणवत्ता का वीडियो बनाकर एक व्यक्ति ने इसे वायरल कर दिया। इस वीडियो को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता और अवर अभियंता को निलंबित कर दिया। मामला पौड़ी जिले में दुगड्डा लोक निर्माण प्रांतीय खंड से जुड़ा हुआ है।
एक स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो के जरिये नई बनी सड़क की पोल खोली। इसमें बताया गया कि लैंसडौन विधानसभा के तहत दुगड्डा- रथुवा ढाब सड़क मार्ग के मलेखान बैंड के समीप की सड़क के डामरीकरण में गंभीर लापरवाही बरती गई है।
रिखणीखाल ब्लाक के देवेश ने यह तीन मिनट का वीडियो बनाया है। देवेश शुरू में ही कहते हैं कि वह जयहरीखाल व रिखणीखाल ब्लाक के बॉर्डर पर खड़े है। वह बताते हैं कि सड़क पर बिना काम किये ऊपर से तारकोल डाला हुआ है। यह डामर हाथ से ही उखड़ गए। वह हाथ से डामर उखाड़कर भी दिखाते हैं। देवेश बता रहा है कि यह रोड जयहरीखाल विकासखंड के बॉर्डर पर है। वीडियो में सीएम तीरथ रावत, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत व विधायक दलीप रावत का नाम लेकर घटिया डामरीकरण की कहानी सुनाई गई है।
सड़क का डामरीकरण हाथ से ही उखड़ने की घटना को सीएम तीरथ सिंह रावत ने गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अजीत सिंह व अवर अभियंता अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया। सीएम ने लोनिवि के एक आलाधिकारी को भी फटकार लगाई है।
सीएम ने बैठाई जांच
मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच भी बैठा दी है। उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार स्वच्छ, पारदर्शी व ईमानदार प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध है। जिस स्तर पर भी कमी पाई जाएगी, वहां सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।