रिलीज से एक साल पहले ही शाहरुख खान की फिल्म जवान का धमाका, ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स की 250 करोड़ में डील

अब हालिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स को भारी कीमतों पर बेचने की बात चल रही है। ट्वीट में लिखा गया है कि-शाहरुख खान की बिग बजट एक्शन एंटरटेनर जवान, जिसे एटली निर्देशित कर रहे हैं, जीटीवी ने फिल्म के सैटेलाइट राइट्स और नेटफ्लिक्स ने डिजिटल राइट्स के अधिकार 250 करोड़ देकर खरीदे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अगले साल शाहरुख खान की 3 फिल्में रिलीज होंगी। इसमें से एक में वह एक्शन अवतार में नजर आएंगे। वह फिल्म है, साउथ के फिल्म मेकर एटली की फिल्म जवान। फिल्म के टीजर में शाहरुख अलग अंदाज में दिख रहे हैं। शाहरुख खान लंबे समय बाद पर्दे पर लौट रहे हैं और ऐसे में उनकी फिल्म का सभी को इंतजार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक तरफ आमिर खान समेत बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही हैं तो वहीं शाहरुख खान को लेकर फैंस में भारी क्रेज देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि इस फिल्म के राइट्स भारी कीमतों में बिके हैं। इस फिल्म में शाहरुख और एटली पहली बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा हैं। फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।