चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक शातिर गिरफ्तार
देहरादून में डालनवाला पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि सूचना के 12 घंटे के भीतर ही बाइक बरामद कर ली गई।
देहरादून में डालनवाला पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि सूचना के 12 घंटे के भीतर ही बाइक बरामद कर ली गई। साथ ही बाइक ले जाने वाले को भी पकड़ लिया गया।
पुलिस के मुताबिक गत 10 मार्च को अंशु चौधरी पत्नी सुशील चौधरी निवासी राजपुर रोड थाना डालनवाला ने करनपुर चौकी में चोरी की सूचना दी थी। बताया कि उनके घर के बाहर खड़ी उसकी मोटरसाइकिल रात को कोई उठा ले गया।
इस पर एक सूचना के आधार पर अमन पुत्र पुत्र दयाल सिंह पवार निवासी चिफल्डी मुडंया तहसील धनोल्टी थाना चंबा टिहरी गढ़वाल को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।