दो युवकों से विवाद के बाद नैनीताल घूमने गए पर्यटक को गोली मारी, घायल
उत्तराखंड के नैनीताल क्षेत्र में घूमने आए यूपी के एक पर्यटक को दो युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ यूपी निवासी फैजल घूमने के लिए नैनीताल आया हुआ था। रविवार दोपहर माल रोड क्षेत्र में उसका दो युवकों से विवाद हो गया। राहगीरों ने बीच-बचाव किया तो किसी तरह मामला निपट गया और दोनों पक्ष अपने अपने रास्ते चले गए। रविवार की देर शाम फैजल घूमने के लिए सूखाताल बारापत्थर क्षेत्र गया हुआ था। जहां इत्तेफाक से दोनों युवक फैजल को मिल गए। इस बीच फिर से उनमें विवाद हो गया। इसी बीच उनमें हाथापाई होने लगी। तभी एक युवक ने फैजल पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि कारतूस के छर्रे फैजल की कमर और कोहनी पर लगे। इससे वह घायल हो गया।
फायर की आवाज सुनकर राहगीरों भी मौके की तरफ दौड़े। इस पर दोनों युवक बाइक लेकर फरार हो गए। इस बीच राहगीरों ने पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल फैजल को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। वही गोलीकांड की सूचना मिलने के बाद एएसपी क्राइम देवेंद्र पींचा भी अस्पताल पहुंच गए। एएसपी ने बताया कि फिलहाल घायल युवक को उपचार दिया जा रहा है। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है। फरार युवकों की तलाश की जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।