व्यवस्थाओं का अध्ययन करने प्रयागराज कुंभ भेजी जा रही है उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों की टीम, एसडीआरएफ की भी लगी ड्यूटी

उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों की टीम प्रयागराज महाकुंभ के अध्ययन के लिए जा रही है। 20 अधिकारियों की टीम तीन चरणों में महाकुंभ क्षेत्र में जाएगी। वहीं, उत्तराखंड एसडीआरएफ की एक कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार की मांग पर कुंभ क्षेत्र के महत्वपूर्ण घाटों पर तैयार किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रयागराज उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे महाकुम्भ 2025 में पुलिस व्यवस्थाओं का प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ की ओर से उत्तराखण्ड पुलिस से कुल 20 पुलिस अधिकारियों की अध्ययन टीमों को तीन चरणों में भेजा जा रहा है। इस दौरे का उद्देश्य भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और यातायात प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन अध्ययन करना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी क्रम के प्रथम चरण में छह पुलिस अधिकारियों में एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी, देहरादून के एएसपी जितेन्द्र चौधरी, हरिद्वार के एसपी जितेन्द्र कुमार मेहरा, पीटीसी नरेंद्र नगर के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, पीएसी की 40वीं वाहिनी के प्लाटून कमांडर उदित राठी, जीआरपी के उपनिरीक्षक अनुज को आज 26 जनवरी से एक फरवरी, 2025 तक के लिए प्रयागराज, उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ के निर्देश के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक एवं उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड के सचिव जनमेजय खण्डूरी, पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण बरिन्दरजीत सिंह ने अध्ययन टीम को आवश्वक दिशा निर्देश दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये दिए गए निर्देश
-महाकुम्भ की अभिन्यास योजना (Layout plan), सेक्टर थानों का चिह्नीकरण, मेलाधिकारी/पुलिस अधिकारी से समन्वय, स्नान मार्गों का अध्ययन करना।
-यातायात प्रबन्धन में अखाड़ों के लिए निर्धारित मार्ग, यातायात मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, पुलिस व्यस्थापन आदि का अवलोकन।
-स्नान घाटों पर व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था/ड्यूटी चार्ट, जल पुलिस, माउनटेड पुलिस सम्बन्धी कार्यों की जानकारी का अध्ययन।
-रेलवे पुलिस व्य्स्थापन, रेलवे पुलिस थाना व चौकियों का अध्ययन करना। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसडीआरएफ सहित विभिन्न टीमों को भी भेजा
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड SDRF की कार्यकुशलता, दक्षता, व अनुभव के दृष्टिगत उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रयागराज में प्रचलित महाकुम्भ 2025 को सकुशल, सुरक्षित व निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए सहयोग मांगा था। इस पर प्रमुख स्नान पर्वों के लिए उत्तराखण्ड SDRF की एक कम्पनी (90 पुलिसकर्मी) सहायक सेनानायक शान्तनु पराशर के नेतृत्व में भेजी जा चुकी है। इन्हें प्रयागराज महाकुम्भ के संगम जैसे चुनौतीपूर्ण स्नान घाटों पर तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही फायर सर्विस से 15 फायर चालक व पुलिस दूरसंचार से 60 पुलिसकर्मियों की दक्ष टीमों को भी प्रयागराज महाकुम्भ भेजा जा चुका है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।