चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड की सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के खिलाफ भी याचिका दर्ज, यूपी में कांवड़ यात्रा की तैयारी
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर रोक के खिलाफ उत्तराखंड सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दर्ज याचिका के खिलाफ आज सोमवार 10 जुलाई को एक याचिका और दी गई है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा एक जुलाई से चरणवार शुरू करने का निर्णय किया था। इस संबंध में कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर दिया गया था। तय किया गया था कि पहले चरण में चमोली जिले के लोगों के लिए बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग जिले के लोगों के लिए केदारनाथ, उत्तरकाशी जिले के लोगों के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में जाने की इजाजत होगी। इसके बाद दूसरे चरण में उत्तराखंड के सभी जिलों के लोगों के लिए चारधाम जाने की इजाजत दी जानी थी। फिलहाल इन धामों में स्थानीय तीर्थ पुरोहित, पंडा समाजा और रावल ही पूजा पाठ कर रहे हैं। सरकार के यात्रा शुरू कराने के फैसले पर हाईकोर्ट नैनीताल ने 28 जुलाई तक रोक लगा दी थी।
इसके चलते सरकार को भी एसओपी में संशोधन कर नई गाइडलाइन जारी करनी पड़ी। हाईकोर्ट ने यात्रा को लेकर सुनवाई के दौरान अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पूछा था कि क्या हरिद्वार कुंभ के दौरान जो हुआ उसी को चारधाम यात्रा में भी दोहराने दिया जाए। हाईकोर्ट ने कहा कि जब कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई है, तब सरकार अपर्याप्त इंतजाम के साथ चारधाम यात्रा क्यों शुरू करना चाह रही है।
उधर, मंगलवार को उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दायर की। वहीं, अब सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दाखिल इस याचिका के खिलाफ दिल्ली के एक अधिवक्ता ने आज याचिका दायर की। इसमें कहा गया कि फिलहाल चारधाम यात्रा की अनुमति न दी जाए। इससे कारोना का संक्रमण अनियंत्रित हो जाएगा।
कांवड़ यात्रा की तैयारी
इधर, चारधाम यात्रा का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, उधर यूपी में कांवड़ यात्रा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार क्यों पीछे रहने वाली है। यहां के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में दूसरे राज्यों से वार्ता की जाए। तब उसी के अनुरूप निर्णय किया जाएगा।
25 जुलाई से शुरू हो हरे सावन के महीने में हर साल होने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी ने बड़ा फैसला किया था। इसके तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे कोविड प्रोटोकोल के साथ कावड़ यात्रा संपन्न करवाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदियनाथ ने कांवड़ यात्रा के संबंध में शनिवार नौ जुलाई को फील्ड के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी मुकुल गोयल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बैठक में सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियों को परखने के साथ साथ कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश भी दिए है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।