कोकाकोला बेचने के लिए एक व्यक्ति ने बना दिया शानदार भोजपुरी गीत, वीडियो में देखें और सुने-पंखा नहीं घर में
जमाना सोशल मीडिया का है। जो लोग करते हैं वो अब वायरल हो जाता है। उसका आनंद दूसरे भी उठाते हैं। कई बार अजीबोगरीब वीडियो लोग शेयर करते हैं तो कभी डांस का वीडियो वायरल हो जाता है। अब एक ऐसे गाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति कोल्ड ड्रिंक्स पीने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है। कोल्ड ड्रिंक्स की बात करें तो इस ब्रांड का प्रमोशन भी बड़े-बड़े सितारे करते हुए देखे जाते हैं। एक शख्स का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कोका कोला को बेचने के लिए एक बड़ा ही मजेदार गाना गा रहा है। शख्स ने कोका कोला पर ऐसा गाना बनाया है, जिसे सुनकर आप हंसेने को मजबूर हो जाएंगे। इस गाने को भोजपुरी में गाया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
View this post on Instagram
वीडियो को indiansingers05 नाम के एक इंस्टा पेज से शेयर किया गया है। वीडियो में आप एक स्ट्रीट सिंगर को कोका कोला पर गाना गाते हुए सुन सकते हैं। इस गाने के लिरिक्स बड़े ही मजेदार हैं। गाने के बोल कुछ इस तरह हैं-पंखा नइखे घर में गर्मी बड़ी होला। गर्मी बड़ी होला..चली रामा बोला पिया जी कोका कोला। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स इस गाने को ढोल पर बड़े ही मजे लेते हुए गा रहा है। इसे लेकर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- मस्त। अन्य ने लिखा है कि-कोका कोला का अब तक का बेस्ट ऐड। एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि-हंसते हंसते पेट दर्द हो गया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




