उम्मीदों के नए सफर का आगाज़, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में नया सत्र शुरू

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का परिसर नए छात्र-छात्राओं की उत्सुकता, मुस्कान और उम्मीदों से सराबोर रहा। यह मौका था नए सत्र के आगाज़ यानी यूनिवर्सिटी के इंडक्शन प्रोग्राम का। यह छात्र-छात्राओं का यूनिवर्सिटी लाइफ में पहला कदम था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह इंडक्शन बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीजेएमसी, बिए-एलएलबी, और फैशन डिजाइनिंग जैसे कई व्यावसायिक और शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसे ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अमित आर भट्ट, रजिस्ट्रार डा. दिनेश कुमार जोशी और विभिन्न विभागों के एचओडी ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुलपति डा. अमित ने छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के वातावरण और सुविधाओं से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा छात्र-छात्राओं को केवल अकादमी ज्ञान ही नहीं बल्कि सशक्त और संवेदनशील व्यक्तित्व के निर्माण में सहायता करता है। उन्होंने ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डा. कमल घनशाला की दूरदर्शी सोच की सराहना की, जिनके नेतृत्व में संस्थान ने असंख्य छात्र -छात्राओं के सपनों को साकार किया। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राएं हर साल राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपलब्धियां से संस्थान का नाम रोशन करते हैं चाहे वो खेल हो, शोध हो, स्टार्ट-अप्स हो या शानदार प्लेसमेंट हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यह गतिविधियां न सिर्फ छात्र-छात्राओं के बीच संवाद का माध्यम बनी, बल्कि उन्होंने शिक्षकों के साथ भी आत्मीय रिश्ता बनाने की शुरुआत की। यह एक शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत ही नहीं, बल्कि स्कूल को अलविदा कहकर आत्मनिर्भरता और सपनों की ओर बढ़ते कदमों का प्रतीक बना। इससे पहले ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में बीटेक का नया सत्र समारोह के साथ शुरू हो गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इंडक्शन का आयोजन कन्वेंशन सेंटर में किया गया। संचालन डा. सरगम बहल ने किया। इंडक्शन प्रोग्राम में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के एचओडी डा. विशाल सागर, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के एचओडी डा. अरविंद सिंह नेगी, स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग के एचओडी डा. अनुपम सिंह, कॉमर्स डिपार्टमेंट के एचओडी डा. राहुल राज, स्कूल ऑफ डिजाइन की एचओडी डा. ज्योति छाबड़ा, स्कूल ऑफ लॉ के एचओडी डा. विवेक गोयल, मास मीडिया एंड कम्युनिकेशन की एचओडी डा. ताहा सिद्दीकी समेत अन्य विभागों के एचओडी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।