आगरा से नोएडा जा रही कार डीजल टैंकर से टकराई, पांच लोग जिंदा जले, कार में बचे सिर्फ कंकाल

उत्तर प्रदेश के आगरा में युमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह आगरा से नोएडा जा रही कार डीजल से भरे कंटेनर से टकरा गई। कार में आग लगी और उसमें बैठे लोगों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। इससे पांच लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा आगरा नोएडा एक्सप्रेस वे पर किमी 160 के निकट हुआ। जब तक फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। तब तक कार सवारों के कंकाल बचे हैं। कार लखनऊ नंबर की है।
हादसा मंगलवार तड़के साढ़े चार बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक नागालैंड के नंबर एक कंटेनर गलत दिशा से आ रहा था। तभी उसकी सामने आ रही कार से भीषण भिड़ंत हो गयी। कार का ईधन टैंक फट गया और उसमे आग लग गयी। लखनऊ नंबर की कार स्विफ्ट डिजायर UP 32 KW- 6788 में सवार होकर सभी लोग दिल्ली की ओर जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक किमी 160 पर खंदौली थाना क्षेत्र में कंटेनर चालक ने अचानक मोड़ दिया। कार तेज रफ्तार में थी। वह अनियंत्रित होकर कंटेनर के डीजल टैंक से जा टकराई। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई। कार सवारों में चीख पुकार मच गई। कार में सेंट्रल लाक हो जाने के कारण लाक नहीं खुल सका। पास में ही यमुना एक्सप्रेस का बूथ है। इसमें एक कर्मचारी निगरानी को रहता है। उसने पुलिस को सूचना दे दी।
तब तक कंटेनर छोड़कर चालक भाग चुका था। कार में थोड़ी देर में भी आग की लपटें उठने लगीं। इसमें फंसे हुए लोग बाहर नहीं निकल सके। फायर ब्रिगेड ने जब तक पहुंचकर कार की आग बुझाई इसमें सवार पांच लोग कंकाल बन गए। पुलिस का कहना है कि जिंदा जलने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष प्रतीत हो रहे हैं। कार के नंबर से शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।