उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए अब तक 26 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, आज अंतिम दिन ये दिग्गज भरेंगे पर्चे
उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों के लिए अब तक 26 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। नामांकन के दौरान राजनीतिक दल से जुड़े प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी समर्थकों की भीड़ के साथ शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही अब चुनावी प्रचार के लिए बैठकों, नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क अभियान भी धीरे धीरे जोर पकड़ने लगा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिलहाल उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें बीजेपी के कब्जे में हैं। एक बार फिर से बीजेपी इन सीटों पर भारी जीत के प्रयास में जुटी है। वहीं, कांग्रेस अपनी पासा पलटने के लिए जोर लगा रही है। फिलहाल अब तक पांच सीटों पर कुल 26 उम्मीदवार पर्चा भर चुके हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, गढ़वाल सीट से आठ, टिहरी से छह, हरिद्वार से छह, अल्मोड़ा से तीन और नैनीताल सीट से तीन उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज बुधवार 27 मार्च को नामांकन का अंतिम दिन है। भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशी भी अंतिम दिन नामांकन करेंगे। बुधवार को गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल, नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट, अल्मोड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा और हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत नामांकन करेंगे। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।