Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 23, 2024

रूस के मॉस्को में हुए हमले में अब तक 70 की मौत, 150 से ज्यादा घायल, आईएसआईएस ने ली जिम्मेदारी

रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाक़े में मौजूद एक कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी की घटना हुई है। रूसी जांच समिति के अनुसार हमले में 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है, वहीं 100 से अधिक घायल हैं। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। रूसी विदेश मंत्री ने इसे एक आतंकी हमला क़रार दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वहीं, यूक्रेन ने हमले में हाथ होने से इनकार किया है। आधी रात को रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर एक बयान जारी कर कहा कि हमले को लेकर और सुरक्षा एजेसियों के उठाए कदमों के बारे में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लगातार जानकारी दी जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मॉस्को के पास मौजूद क्रोकस सिटी हॉल में कॉन्सर्ट हॉल और शॉपिंग सेंटर दोनों है। हमले के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें सिटी हॉल में आग लगी दिखाई दे रही है और आसमान में धुआं छा रहा है। रूस की सरकारी एजेंसी नोवोस्ती ने बताया कि सशस्त्र हमलावरों ने स्वाचालिक हथियारों से गोलीबारी की और एक ग्रेनेड या आग लगाने वाला बम फेंका, जिससे आग लग गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एजेंसी ने बताया कि इसके बाद आतंकी एक कार में सवार होकर भाग गए। रूस की सरकारी एजेंसी रशिया 24 के अनुसार, हमला रॉक बैंड समूह पिकनिक के प्रदर्शन से थोड़ी देर पहले ही हुआ और वहां काफी लोग जमा थे। बैंड के मैनेजर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि कलाकारों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हमले के वक्त मौजूद रूस के ही एक मीडिया आउटलेट स्पुतनिक के संवाददाता के अनुसार, आतंकवादी कॉन्सर्ट हॉल में घुस गए और लोगों को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारनी शुरू कर दी। उन्होंने आगे कहा कि संगीत कार्यक्रम शुरू होने से कुछ मिनट पहले नकाबपोश लोग हॉल में घुस आए। उन्होंने लोगों को गोली मारी और आग लगाने वाले बम फेंके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हमले के चलते वीकेंड पर रूस में होने वाले तमाम कार्यक्रमों को कैंसल कर दिया गया है। इसमें होली के कार्यक्रम भी शामिल हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने ली है। शुक्रवार को हथियारों से लैस आतंकी मॉस्को के पास स्थित क्रोकस सिटी हॉल में घुस गए थे और वहां मौजूद भीड़ के ऊपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी। आतंकियों ने हॉल में पेट्रोल बम फेंककर आग भी लगा दी। समाचार एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, इस घातक हमले में अब तक कम से कम 70 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं। ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब कुछ दिन पहले ही व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपराष्ट्रपति चुनाव में एकतरफा जीत हासिल कर सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां
-मॉस्को के एक कॉन्सर्ट हॉल में बंदूकधारियों द्वारा की गई गोलीबारी में 70 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 150 घायल हो गए हैं।
-हमले में घायल हुए लोगों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।
-आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक बयान में कहा, आईएस लड़ाकों ने रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके में एक बड़ी सभा पर हमला किया। हमलावर सुरक्षित रूप से अपने ठिकानों पर लौट गए हैं।
-सामने आई वीडियो के आधार पर कहा जा रहा है कि हमले को 6 बंदूकधारी ने अंजाम दिया है। किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इमारत में लगा दी आग
घटनास्थल पर मौजूद आरआईए नोवोस्ती न्यूज एजेंसी के एक पत्रकार के मुताबिक, हमलावर इमारत में घुसे और गोलीबारी की। फिर इमारत में आग लगा दी। रूसी सोशल मीडिया चैनलों पर प्रकाशित वीडियो फ़ुटेज में इमारत में भीषण आग लगी हुई दिख रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

रूस सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रूसी समाचार एजेंसियों को बताया कि आतंकी हमले की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले पर पल-पल का अपडेट राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दिया जा रहा है। रूसी समाचार एजेंसियों ने उप प्रधान मंत्री तात्याना गोलिकोवा के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति ने सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और डॉक्टरों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हमले की निंदा
यूरोपीय संघ, फ्रांस, स्पेन और इटली सहित कई देशों ने हमले की निंदा की। अमेरिका ने हमले को “भयानक” बताया और कहा कि यूक्रेन युद्ध से किसी भी तरह के लिंक का तत्काल कोई संकेत नहीं है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि कीव का हमले से “कोई लेना-देना नहीं” है। एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल के हफ्तों में रूस को हमले की संभावना के बारे में चेतावनी दी थी। हमले के चलते इस वीकेंड पर रूस में होने वाले तमाम कार्यक्रमों को कैंसल कर दिया गया है। इसमें होली के कार्यक्रम भी शामिल हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page