गौतम गंभीर हुए गंभीर, सक्रिय राजनीति से किया किनारा, अंगूर खट्टे या फिर
पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर को सक्रिय राजनीति रास नहीं आई। या वे अनावश्यक विवादों को लेकर गंभीर हो गए हैं। क्योंकि राजनीति का विवादों से चोली और दामन का साथ है। अब उन्होंने अब सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का फैसला लिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं। भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली सूची जल्द जारी कर सकती है। संभावना तो जताई जा रही है कि मौजूदा कई सांसदों का टिकट कट सकता है। वहीं, इससे ठीक पहले गौतम गंभीर ने खुद की सक्रिय राजनीति से किनारा कर लिया। ऐसा उन्होंने दिल से किया या फिर इस बार टिकट ना मिलने की उम्मीद के चलते किया। ये हमसे बेहतर वह जानते हैं। हो सकता है कि उनके लिए अंगूर खट्टे हो गए हों। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौतम ने ट्विट में कहा है कि मैं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील करता हूं कि वह मुझे मेरे राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करें। ताकि मैं क्रिकेट पर फोकस कर पाऊं। गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं। वह 2019 लोकसभा चुनाव में जीतकर पहली बार संसद पहुंचे थे। गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी की आतिशी और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को हराकर इस सीट पर जीत दर्ज की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौतम ने लिखा कि मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने की गुजारिश की है। ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा का मौका देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह का ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। जय हिंद। अब ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी पूर्वी दिल्ली से किस उम्मीदवार को टिकट देती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।