देहरादून महानगर के समस्त महाविद्यालयों में एनएसयूआई की ईकाई का गठन
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/02/nsui-1.png)
देहरादून महानगर के समस्त महाविद्यालयों में एनएसयूआई की ईकाई का गठन कर लिया गया है। एनएसयूआई के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने डीएवीपीजी कॉलेज, डीबीएस कॉलेज, एमकेपी और एसजीआरआर के अध्यक्षों के साथ ही कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। छात्रा प्रमुख शिखा आर्य बनाई गई हैं। घोषणा के दौरान एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, परवादून जिला अध्यक्ष प्रकाश नेगी, प्रदेश उपाध्यक्ष उदित थपलियाल, अमित जोशी, अनंत सैनी, ऐश्वर्या चौहान, मीनाक्षी शाह, सुबोध सेमवाल, अखिल गुलियाल, हरीश जोशी, परांचल, मुकेश बसेरा आदि छात्र उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि डीएवी इकाई के लिए पुनीत राज को अध्यक्ष बनाया गया है। नीलाक्षी, अतुल पंवार, हिमांशु घाघट, महेश को उपाध्यक्ष, अभिषेक, विवेक, सौरभ को महासचिव, सक्षम, सिमरन को सचिव बनाया गया है। डीबीएस इकाई के लिए आदर्श सामंत को अध्यक्ष, देवाशीष, अरुणा को उपाध्यक्ष, राहुल ठाकुर, गीता को महासचिव, राहुल कुमार, विजयलक्ष्मी, पालक, सूर्य को सचिव बनाया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एमकेपी इकाई की अध्यक्ष प्राची को बनाया गया। शैली, वैशाली को उपाध्यक्ष, मीनाक्षी को महासचिव, प्रीति, अकांक्षा, श्रुति, नेहा को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। एसजीआरआर इकाई के लिए काजल थापा अध्यक्ष, मोहम्मद करीम उपाध्यक्ष, करण राय, असजद, अल्फिश महासचिव, रहनुमा सचिव बनाए गए हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।