राज्य स्तरीय टीबी फोरम का आयोजन, टीबी चैंपियंस ने साझा किए अनुभव
उत्तराखंड के देहरादून स्थित एनएचएम सभागार में राज्य स्तरीय टीबी फोरम का आयोजन किया गया। इस मौके पर टीबी चैंपियंस की ओर से अनुभव साझा किए गए। कार्यक्रम में एनएचएम मिशन निदेशक स्वाति भदौरिया ने कहा कि सामाजिक सहभागिता से ही टीबी उन्मूलन संभव है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मिशन निदेशक ने टीबी फोरम के समस्त सदस्यों से अपेक्षा की कि प्रधानमंत्री के टीबी उन्मूलन के लक्ष्य वर्ष 2025 के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इसके लिए प्रदेश में 10 हजार से अधिक निक्षय मित्रों की ओर से टीबी रोगियों को सहयोग देने के लिए पंजीकृत किया गया है। टीबी. रोग से ठीक हो चुके 130 प्रशिक्षित टीबी चैंपियन्स की ओर से समय-समय पर टीबी रोगियों की काउंसलिंग व सामाजिक जागरुकता प्रसारित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मिशन निदेशक स्वाति भदौरिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की निशुल्क हेल्पलाइन सेवा 104 के माध्यम से टीबी रोगियों से समय-समय पर फीडबैक लिया जाए। इसमें टी.बी. रोगियों के उपचार, निक्षय पोषण योजना की जानकारी ली जाए व किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित निवारण किया जाए। बैठक में टीबी चैंपियन्स, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अनुभव साझा कियए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में एनएचएम मिशन की अपर निदेशक अमनदीप कौर, एनएचएम निदेशक डॉ भागीरथी जोशी, एनटीईपी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ पकंज सिंह, राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ जेएस नेगी, सीपीएचसी के कार्यक्रम अधिकारी डॉ फरीदुजफर, टीबी एंड चेस्ट फिजिशियन डॉ अनुराग अग्रवाल, दून मेडिकल कॉलेज की कम्युनिटी मेडिसिन डॉ ऋचा, डॉ उमा रावत, डॉ विकास पांडे, जीत, रीच, टीबी चैंपियन्स व पीएलएचआईवी नेटवर्क संस्था के प्रतिनिधि आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




