असम के शंकरदेव मंदिर में राहुल गांधी को दर्शन को जाने से रोका, राहुल बोले- मैने क्या अपराध किया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत असम में हैं। यात्रा के दौरान इसमें व्यावधान डालने की कई बार कोशिशें भी हुई। यात्रा में शामिल वाहनों पर असम में पथराव किया गया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश के वाहन से यात्रा संबंधित पोस्टर तक उखाड़े गए। विगत दिवस तो हद की सीमा यहां तक पार हो गई, जब उनकी बस के सामने बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। अब सोमवार 22 जनवरी को आरोप लगाया कि राहुल गांधी को असम के नगांव स्थित शंकरदेव मंदिर में जाने से रोका गया है। नगांव में स्थित ‘बोदोर्वा थान’ वो धर्मस्थल है, जिसे असम के संत श्री शंकरदेव का जन्मस्थान माना जाता है। ‘बोदोर्वा थान’ मंदिर को शंकरदेव मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है। राहुल गांधी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन शंकरदेव मंदिर में पूजा अर्चना करना चाह रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल गांधी ने कहा कि मुझे आज शंकरदेव के मंदिर में जाने से रोका जा रहा है। हमें वहां आमंत्रित किया गया है और अब कहा जा रहा है कि आप नहीं जा सकते हैं। शायद आज सिर्फ एक ही व्यक्ति मंदिर जा सकता है। उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ था, जो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि हम मंदिर में जाना चाहते हैं। मैंने क्या अपराध किया है कि मुझे मंदिर में दर्शन के लिए जाने नहीं दिया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल, राहुल को ‘बोदोर्वा थान’ में दोपहर 3 बजे के बाद एंट्री करने की इजाजत देने की जानकारी सामने आई है। थान मैनेजमेंट कमिटी ने रविवार को कहा था कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बहुत सारे भक्त थान में आएंगे। इसके अलावा कई सारे प्रोग्राम भी मंदिर के बाहर और भीतर आयोजित होने वाले हैं। जहां हजारों लोग जमा होने वाले हैं। इस वजह से तय किया गया है कि राहुल गांधी को दोपहर 3 बजे के बाद मंदिर में दर्शन का समय दिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सुरक्षाबलों ने राहुल और अन्य कांग्रेसी नेताओं को रास्ते में हैबरगांव में रोक दिया। यहां सुरक्षाबलों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का काफी बहस हुई। बहस के बाद राहुल और अन्य कांग्रेसी नेता धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे कांग्रेस राम भजन- रघुपति राघव राजा राम, गाने लगे। इस दौरान कांग्रेसी दो घंटे तक धरने पर बैठे रहे। वहीं, भारत जोड़ो यात्रा के तहत सुबह का कार्यक्रम आज पूरा नहीं हो सका। सोमवार सुबह काफी देर की बातचीत के बाद सिर्फ स्थानीय सांसद और स्थानीय विधायक को ही बरदोवा थान जाने की इजाजत दी गई। ऐसे में जब तक वे दर्शन करके वापस नहीं लौटे तब तक राहुल गांधी सहित यात्रा में शामिल लोगों का धरना चलता रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, मंदिर में 3 बजे के बाद एंट्री को लेकर कांग्रेस महासचिव (कम्युनिकेशन) जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी बोदोर्वा थान में जाना चाहते थे। हम लोग 11 जनवरी से ही वहां जाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे दो विधायकों ने मंदिर मैनेजमेंट कमेटी से मुलाकात भी की है। हमने कहा कि हम 22 जनवरी को सुबह 7 बजे वहां आएंगे। हमें बताया गया कि हमारा स्वागत होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जयराम रमेश ने बताया कि अचानक कल रविवार को हमें बताया गया कि हम दोपहर 3 बजे तक वहां नहीं आ सकते। ये सरकार का दबाव है। हम वहां जाने की कोशिश करेंगे, लेकिन 3 बजे के बाद वहां जाना हमारे लिए बहुत मुश्किल है। मंदिर दर्शन करने पहुंचे राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं। इसके अलावा ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल अन्य नेता भी वहां मौजूद हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।