देहरादून के झाझरा में क्लोरीन गैस के रिसाव से हड़कंप, आसपास के घरों को पुलिस ने कराया खाली
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के झाझरा में मंगलवार सुबह प्लाट में रखे गैस सिलिंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। इसके बाद सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को खाली कराया। आसपास के लोगों को घरों से बाहर कर उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा फायर कर्मियों की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसएसपी देहरादून अजय सिंह खुद मौके पर हैं। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्लोरीन गैस के सिलेंडरो को किन कारणों से उक्त प्लाट पर रखा गया है, इसकी भी जांच की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।