ऋतिक रोशन और दीपिका की फिल्म फाइटर की अवधि को लेकर निर्देशक ने किया खुलासा, इस दिन होगी रिलीज

फिल्मों की दृष्टि से पिछला साल 2023 बेहतर रहा। पठान, जवान, गदर 2, एनिमल और लियो ने खूब धूम मचाई। अब नए साल 2024 में जनवरी माह में ही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म के टीज़र से लेकर पोस्टर और गाने पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं और इसी के साथ फैंस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। दीपिका और ऋतिक की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए भी दर्शक बेकरार हो रहे हैं। इन सबके बीच फाइटर की अवधि को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कई रिपोर्ट्स में इस फिल का रनटाइम तीन घंटे 10 मिनट बताया गया। वहीं, कई कम बता रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
निर्देशक ने किया स्पष्ट
फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ‘फाइटर’ के रनटाइम रूमर्स पर रिएक्ट करते हुए फिल्म की अवधि का खुलासा कर दिया। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने अपने एक्स हैंडल (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म के एक्चुअल रनटाइम का खुलासा किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “फाइटर रन टाइम अफवाहें। एक्चुअल रन टाइम 2 घंटे 40 मिनट से कम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
#Fighter run time rumours. Real run time is under 2 hours 40 minutes
— Siddharth Anand (@justSidAnand) December 31, 2023
फाइटर की स्टार कास्ट और रिलीज डेट
फाइटर की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में दीपिका और ऋतिक के अलावा दिग्गज एक्टर अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर ने भी अहम रोल प्ले किया है। ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण ने स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी की भूमिका निभाई है। ऋतिक रोशन ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया का रोल प्ले किया है, जिन्हें पैटी के नाम से भी जाना जाता है। वहीं अनिल कपूर ने फिल्म में ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह, उर्फ रॉकी की भूमिका निभाई है। करण ने स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल उर्फ ताज की भूमिका निभाई है। ‘फाइटर’ में अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख और तलत अजीज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें कि ये फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।