देहरादून में गुलदार का आतंक, चार साल के बच्चे को बनाया निवाला, सुबह बरामद हुआ शव
देहरादून में भी गुलदार का आतंक बना हुआ है। राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंगली गांव घर के आंगन से गुलदार चार साल के बच्चे को उठाकर ले गया। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरी रात भर तलाशी के बाद आज बुधवार की सुबह बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार देर रात की है। थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव है। यहां चार साल का आयांश पुत्र अरुण सिंह निवासी ग्राम सिंगली घर के आंगन में था। तभी वहां अचानक गुलदार आया और झपट्टा मारकर बच्चे को उठा ले गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे घर में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बच्चे को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने तत्काल सभी थाना प्रभारी, सीओ को बुला कर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कांबिंग शुरू कराई। रातभर कांबिंग की गई। आज बुधवार की तड़के जंगल से बच्चे का शव बरामद कर लिया गया। ग्रामीमों ने गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।