सीएम धामी से मिला राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल, महंगाई भत्ते पर मिला ये आश्वासन
उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने आज देहरादून में सचिवालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस मौके पर कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीएम धामी का ध्यान आकर्षित किया। परिषद नेताओं ने बताया कि सीएम धामी की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के कार्मिकों को केन्द्रीय कर्मियों की भॉति महंगाई भत्ते की चार प्रतिशत लंबित किश्त अनुमन्य करने की मांग की। साथ ही पदोन्नति में शिथिलिकरण की व्यवस्था अनुमन्य किये जाने हेतु तत्काल निर्णय लिये जाने की भी मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया कि एक-दो दिन के भीतर उनके द्वारा महंगाई भत्ते की किश्त का अनुमोदन कर दिया जायेगा। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि मंत्रीमण्डल की आगामी बैठक में पदोन्नति में शिथिलिकरण को व्यवस्था लागू किये जाने का निर्णय लिया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद परिषद का प्रतिनिधिमंडल अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद वर्धन से भी मिला। परिषद नेताओं ने परिषद के साथ आयोजित बैठक में लिये गये निर्णयानुसार एसीपी के अन्तर्गत 10, 16 एवं 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति वेतनमान अनुमन्य करने संबंधी बैठक आहूत करने की मांग की। इस पर अपर मुख्य सचिव ने शीघ्रातिशीघ्र बैठक बुलाकर निर्णय करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरजेश कांडपाल, संरक्षक चौधरी ओमवीर सिंह, अरविन्द बिज्लवाण भी शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।