उज़्बेकिस्तान का दल पहुंचा ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय, तकनीकी से संबंधित ली जानकारी
उज़्बेकिस्तान के नामंगन इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन इंस्टिट्यूट के शिक्षकों और छात्रों के दल ने आज देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंचकर यहां अपनायी जाने वाली तकनीकी की जानकारी ली। डीम्ड यूनिवर्सिटी का नामंगन संस्थान के साथ तीन महीने पहले शैक्षणिक आदान-प्रदान के लिए एमओयू हुआ था। उसी क्रम में इस दल ने आज यह दौरा किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दल में नामांकन इंस्टिट्यूट के वाइस रेक्टर प्रो. दादामिर्जा़येव मुहम्मजोन गुलोमकोडिरोविक, नेशनल रिलेशंस ऑफिस के हेड प्रो. एर्गाशेव इस्लोमजोन इल्होमजोन उगली, इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट के हेड प्रो. अरिपोव ओयबेक अब्दुल्लायेविक, प्रो. दादामिजा़येव मुज्जफर खाबिबुल्लायेविक, प्रो. इसोमिदिनोव अन्वार्योंइनोम्योविक, प्रो. सासानोव एडजा़मजोन अक्रामोविक, प्रो. जोलमिराजाऐव उलुगबेक अबदुलाजीजोविक, प्रो. हबीबुल्लायेव अलीमार्दोन जी़दोयातिल्लायेविक, प्रो. कोसिमोव इल्होम मारिबोविक, इस्माइलोव मुहम्मादाली और मामातक्यूलोव इब्रोहिम शामिल थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान इस दल ने कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह से भी मुलाकात की। इस मौके पर वित्त और अर्थशास्त्र में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डॉ. गुरु प्रसाद ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, बिग डाटा आदि के बेहतरीन उपयोगों पर प्रकाश डाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ. डी. आर. गंगोडकर, एसोसिएट डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. सचिन शर्मा, मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. सचिन घाई, सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो. संजीव कुमार, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. प्रभा लामा और कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की डॉक्टर नेहा गर्ग भी मौजूद रही।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।