उद्यान निदेशालय को लेकर हरीश रावत में आक्रोश, भगत ने किया खारिज, अनिल बलूनी को कहा थैंक्यू
उत्तराखंड में उद्यान निदेशालय रानीखेत चौबटिया से स्थानांतरित करने की खबरों से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत में भी आक्रोश देखा गया। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने एक बयान में कहा कि इसे स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।

उत्तराखंड में उद्यान निदेशालय रानीखेत चौबटिया से स्थानांतरित करने की खबरों से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत में भी आक्रोश देखा गया। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने एक बयान में कहा कि इसे स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। हरीश रावत ने उत्तराखंड में दो नई जन शताब्दी ट्रेन की स्वीकृति पर राज्य सभा सदस्य अनिल बलूनी को थैंक्यू कहा।
हरीश रावत ने आज सोशल मीडिया में जो पोस्ट डाली उसमें उनका आक्रोश भी झलका। उन्होंने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को संबोधित करते हुए लिखा कि- आज सुबोध उनियाल जी को संदर्भित कर कहा गया है कि रानीखेत-चौबटिया से हॉर्टिकल्चर निदेशालय स्थानांतरित किये जाने का प्रस्ताव माननीय मुख्यमंत्री जी के पास भेज दिया गया है।
हरीश रावत ने आगे व्यंग्य किया कि- अंग्रेजों के समय से चला आ रहा निदेशालय पहाड़ों में बचा है। ऐसा करते हैं, यदि यह उत्तराखंड राज्य शब्द ही बड़ा भारी हो गया है तो इस राज्य को भी वापस कर देते हैं। क्या जरूरत है जब सबको सुविधा ही सुविधा चाहिये। तो फिर यह राज्य काहे के लिए चाहिये?
उन्होंने आगे लिखा-उत्तराखंड शब्द, हमारे ऊपर एक मनोवैज्ञानिक बोझ पैदा कर रहा है। क्यों न इस बोझ को ही हटा दिया जाय! यदि चौबटिया से बागवानी निदेशालय हटाया गया तो इसके विरुद्ध आंदोलन होगा। चाहे उस आंदोलन में प्राण ही क्यों न चले जाएं। मैं, मुख्यमंत्री जी के शीघ्र स्वस्थ होकर लौटने की प्रतीक्षा करूंगा। फिर आगे की रूपरेखा बनाई जायेगी।
अनिल बलूनी का धन्यवाद
हरीश रावत ने एक ओर पोस्ट डालकर सांसद अनिल बलूनी का धन्यवाद किया। इसमें लिखा-थैंक्यू अनिलबलूनी जी। आप अच्छी सोच के साथ अच्छे प्रयास कर रहे हो। धरती पर कितने आपके प्रयास उतर रहे हैं, मैं उसे मूल्यांकन के साथ नहीं देखता हूं। मैं आपकी सोच के साथ देखता हूं और मैं आपकी सोच व समझ की कद्र करता हूं। आपको नये साल की बहुत बधाई और नववर्ष आपके स्वास्थ्य व आपके लिये मंगलमय हो।
उद्यान निदेशालय नही होगा शिफ्ट:भगत
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि चौबटिया उद्यान निदेशालय अन्यत्र शिफ्ट नही होगा। इस बारे में काशीपुर में वरिष्ठ भाजपा नेता विशन सिंह नैनवाल के नेतृत्व में कुमायूं मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से भेंट कर समस्या से अवगत कराया। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने तत्काल उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल से दूरभाष पर वार्ता कर इस बारे में जानकारी मांगी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि उद्यान निदेशालय को शिफ्ट नही किया जायेगा और ऐसी कोई योजना अभी नही है। उन्होंने इस बारे में चल रही सभी भ्रांतियों को पूरी तरह से खारिज किया और आश्वासन दिया कि सरकार जनहित के मुद्दों पर ऐसा कोई निर्णय नही लेगी, जिससे आम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़े।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।