युवती को पिलाई नशीली चाय, घर छोड़ने के बहाने किया दुष्कर्म, दोस्तों के साथ डाला दबाव, इंटरनेट में डाली वीडियो
एक प्रतिष्ठान के स्वामी पर ही युवती ने घोखे से दुष्कर्म करने, फिर दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव डालने और मना करने पर उसकी वीडियो इंटरनेट में अपलोड करने का आरोप लगाया।

देहरादून के नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ धोखे से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया। एक प्रतिष्ठान के स्वामी पर ही युवती ने घोखे से दुष्कर्म करने, फिर दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव डालने और मना करने पर उसकी वीडियो इंटरनेट में अपलोड करने का आरोप लगाया। इस दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दून यूनिवर्सिटी रोड स्थित अजबपुर कलां में एक प्रतिष्ठान में काम करने वाली युवती ने नेहरू कालोनी थाने में प्रतिष्ठान के संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती के मुताबिक वह डेढ़ साल से उक्त प्रतिष्ठान में सेल्स गर्ल का काम कर रही थी। प्रतिष्ठान के मालिक आरिफ जमाल की पत्नी भी वहां बैठती है। आरोप है कि कुछ दिनों से आरिफ उसके काश अभर्द और अश्लील बातें करने लगा। टोकने पर उसका रवैया कुछ दिन ठीकठाक रहा। आरोप है कि 11 दिसंबर को संस्थान में ही आरिफ जमाल ने शाम के समय उसे चाय दी। इसके कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जब उसे चक्कर आए तो आरिफ खुद उसे अपनी गाड़ी से घर छोड़ने को निकला।
आरोप है कि रास्ते में आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया गया और अश्लील वीडियो और फोटो ले ली। बेहोशी की हालत के कारण उसे दुष्कर्म का पता ही नहीं चला। अगले दिन शरीर में दर्द की शिकायत पर वह तीन चार दिन घर पर रही। इसके बाद 16 दिसंबर की सुबह 11 बजे आरिफ ने फोन करके उसे काम पर आने के लिए मोथरोवाला चौक पर बुलाया।
आरोप है कि वह उसे गाड़ी में बिठा कर सहस्रधारा ले गया। जहां एक रिसॉर्ट में आकर उसने गाड़ी रोक दी। यहां वह उसे एक कमरे में ले गया और जहां उसके साथ अभद्र व अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर उसने उसे पहले की खींची फोटो और वीडियो दिखाई। इसके बाद 18 दिसंबर को आरिफ जमाल उसे रिस्पना पुल के निकट ले गया और अपने दो दोस्तों से संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। जब उसने विरोध किया तो उसकी फोटो और वीडियो इंटरनेट में डाल दी।





