Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 24, 2025

पद्म भूषण पंडित राजन मिश्रा को श्रद्धांजलि, श्रुति सरिता आर्ट का राग मेलोडिस-2023 संगीत समागम

उत्तराकंड के ऋषिकेश के अभयम आश्रम में श्रुति सरिता आर्ट की ओर से भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित राग मेलोडिस-2023 संगीत समागम आयोजित किया गया। इसमें देशभर के कलाकारों ने अपनी भाव-विभोर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में युवा एवं प्रतिष्ठित शास्त्रीय संगीतज्ञों ने प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ये कार्यक्रम पद्म भूषण पंडित राजन मिश्रा को श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

श्रुति सरिता आर्ट के संस्थापक आशीष कुकरेती कहते हैं कि इन आयोजनो का उद्देश्य संगीत सीखने वाले छात्रों, युवाओं और अन्य लोगों तक शास्त्रीय संगीत और उसके महत्व को लोगों तक पहुंचाना है। इसमें में हम सफल हो रहे हैं। समरोह का शुभारंभ गुरूदेव डॉ. स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से कोलकाता के युवा एवं प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायक प्रसोंजित चक्रवर्ती, आशीष कुकरेती, एवं श्रुति सरिता आर्ट के संगीत विद्यार्थियों की ओर से पद्मा भूषण पंडित राजन मिश्रा को श्रद्धांजलि एवं स्वरांजली प्रस्तुत की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

इसी कड़ी में रूपेश श्रीयाल, अजय सिंह नेगी व पंकज जोशी ने राग पूरिया-धनाश्री में ‘सुमिरन करो मन राम नाम को’ तीन ताल में निबद्ध रचना प्रस्तुत की। उनके साथ तबले पर बनारस से गौरव बनेर्जी ने व हारमोनियम पर रवि कुमार ने संगत दी। श्रुति-सरिता आर्ट के संस्थापक व युवा संगीतज्ञ आशीष कुकरेती ने राग बिहाग एक ताल विलंबित में रचना ‘कैसे सुख सोवे निंदरिया श्याम’ के बाद मध्य लय तीन ताल में “यशोमती झुलावे ललना पालना” की भाव-विभोर प्रस्तुति दी। द्रुत तीन ताल ‘अबहु लालन मैं का’ से उन्होंने अपनी प्रस्तुति का समापन किया। तबले पर उनका साथ श्री शिवाजी गायकवाड़, तथा रुपेश श्रीयाल ने हारमोनियम पर उनका साथ दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

समारोह के समापन सत्र में कलकता से युवा गायक प्रसोंजित चक्रवर्ती ने राग मधुकौंस एक ताल विलंबित में रचना ‘आदिदेव महेश्वर’, तथा मध्य लय तीन ताल में ‘सब जगत के अंतर्यामी’ की प्रस्तुति दी। तथा अंत में राग मिश्र भैरवी पर आधारित संत सूरदास जी के एक प्राचीन भजन के साथ गायन का समापन किया गया। उनके साथ तबले पर गौरव बनर्जी तथा हारमोनियम पर कुनाल वर्मा ने संगत दी । इस दौरान कार्यक्रम में पवन कुमार मिश्रा “आई वेल्यू” के फाउंडर भी मौजूद रहे। साथ ही उन्होंने सभी युवा कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *