उत्तराखंड के देहरादून में 26 से 28 नवंबर तक संयुक्त ट्रेड यूनियन और किसानों का महापड़ाव, रणनीति पर हुई चर्चा
उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति और संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज देहरादून में बल्लूपुर स्थित जल निगम मजदूर यूनियन के कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवंबर से लेकर 28 नवंबर 2023 तक देहरादून में प्रस्तावित महापड़ाव की रूपरेखा तैयार की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में सीटू, इंटक, एटक , एक्टू व उत्तराखंड किसान सभा, तराई किसान संगठन, अखिल भारतीय किसान यूनियन, भारतीय किसान महासभा (उग्रह) के पदाधिकारियों ने हिस्सेदारी की। बैठक की अध्यक्षता किसान सभा के प्रांतीय महामन्त्री गंगाधर नौटियाल, सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज, इंटक के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, एटक के प्रांतीय उपाध्यक्ष समर भंडारी ने संयुक्त रूप से की। संचालन सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर महापड़ाव के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। तय किया गया कि गंगाधर नौटियल के नेतृत्व में प्रदेश से मजदूर किसान राजधानी देहरादून में इकट्ठा होंगे। इससे पूर्व सभी जिलों में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। बैठके आयोजित की जाएंगी। इनके माध्यम से जनता के बीच जाकर मोदी सरकार व प्रदेश की धामी सरकार की कारगुजारियों को उजागर किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में किसान सभा के प्रांतीय महामन्त्री गंगाधर नौटियाल, इंटक के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, एटक के प्रांतीय उपाध्यक्ष समर भंडारी, मामचंद, अनिल उनियाल, विशेष शर्मा सहित विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




