टिहरी की ऐतिहासिक रामलीलाः राम हनुमान मिलाप, बाली वध के साथ हुआ भव्य मंचन
श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952 देहरादून की ओर से देहरादून के अजबपुर कलां में आयोजित की जा रही टिहरी की ऐतिहासिक रामलीला के सातवें दिन शनिवार की रात राम–हनुमान मिलाप व बाली वध का मंचन हुआ। रामलीला मंच पर डिजिटल स्क्रीन पर जंगल के शानदार दृश्य तैयार किए गए। ऐसे में राम और हनुमान मिलाप अलौकिक नजर आया। साथ ही बाली और सुग्रीव युद्ध ने मंचन में जान फूंक दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कलाकारों ने दमदार अभियन और संवाद के साथ ही शानदार गायन से अभियन को जीवंत बना दिया। मुख्य किरदारों ने रावण के रुप में नरेश कुमार, राम के रूप में अमित पंत, लक्ष्मण के रूप में देवेंद्र नौडियाल, हनुमान के रूप में तपिंदर नौटियाल, सीता के रूप में शिवानी नेगी अपने अभिनय के साथ पूर्ण न्याय किया। इससे पहले कार्यक्रम में अतिथि एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के विधिवत रामलीला दिवस का शुभारंभ किया। साथ ही अतिथिगणों का समिति ने सम्मान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।