बच्चों के लिए स्वास्थ्य और मनोरंजन जरूरीः लक्ष्मी घनशाला
देहरादून में ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी की अध्यक्ष लक्ष्मी घनशाला ने कहा कि बच्चों को नई तकनीकों और शिक्षा से जोड़ना महत्वपूर्ण है, लेकिन उनके लिए स्वास्थ्य और मनोरंजन भी बहुत जरूरी है। ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में आयोजित समारोह में श्रीमती लक्ष्मी घनशाला ने कहा कि खेलों के जरिए बच्चों की ऊर्जा को सकारात्मक रूप दिया जा सकता है। यह स्वास्थ्य अच्छा रखने में भी मददगार होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि मशीनी होती जिन्दगी में सद्भावना और संस्कार ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं। बच्चों के समुच्य व्यक्तित्वों के विकास के लिए इन सभी का ध्यान रखना आवश्यक है और ग्राफिक एरा अपनी संस्थाओं में इसे प्राथमिकता दे रहा है। हिन्दी दिवस और ग्रैन्डपेरेन्ट्स डे के उपलक्ष्य में स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इनमें निबन्ध लेखन, कहानी लेखन, वाद-विवाद, कविता वाचन, श्लोक वाचन, भजन आदि शामिल रहीं। छात्र-छात्राओं के दादा-दादी व नाना-नानी भी इन मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं ने शानदार नृत्यों की भी प्रस्तुति दी। विजयी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथी श्रीमती कमला पंत ने प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा इस्सर और ललित मोहन शर्मा भी मौजूद रहे।नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




