नशा तस्करों पर उत्तराखंड एसटीएफ का वार, 26 लाख की स्मैक बरामद, दो गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशा तस्करों के खिलाड़ी बड़ी कार्रवाई की है। दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके सब्जे से 260 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 26 लाख रुपये आंकी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने इस सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ टीम) ने उधमसिंह नगर जिले के थाना पुलभट्टा क्षेत्रांतर्गत दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से करीब 260 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गिरफ्तार अभियुक्तियों ने पूछताछ में बताया गया कि वे यह स्मैक नईम उर्फ शेरा फरीदपुर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आ रहे हैं। टीम ने दोनों अभियुक्तियों को नदेली रोड बरा के पास गिरफ्तार कर किया। पकड़ा गया अभियुक्त दानिश पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी में वर्ष 2020 में थाना कैंट व वर्ष 2022 में थाना शीशगढ़ व थाना प्रेम नगर से चोरी की कई मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार कर जेल जा चुका है। दानिश पर जनपद बरेली में कई अभियोग पंजीकृत हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अभियुक्त दानिश की जान पहचान बरेली जेल में बंद होने के दौरान ही नईम उर्फ शेरा से हुई थी, जो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जेल में बंद था। नईम उर्फ शेरा ने ही दानिश को स्मैक तस्करी के बारे में बताया। जेल से बाहर आने के बाद दोनों ही स्मैक तस्करी के कार्य में लिप्त हो गए। नईम उर्फ शेरा ने ही अपने साथ राहत खान को भी इस कार्य के लिए तैयार कर लिया तथा उसकी मुलाकात दानिश से कराई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. दानिश (37 वर्ष) पुत्र अशफाक निवासी मोहनपुर नकटिया थाना कैंट जनपद बरेली उत्तर प्रदेश।
2. राहत खान (20 वर्ष) पुत्र राशिद खान निवासी पडेरा थाना पडेरा जनपद बरेली उत्तर प्रदेश।
इस साल की सफलता
एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट ने इस वर्ष 2023 में अब तक 23 किलो 317 ग्राम चरस बरामद कर चार अभियुक्तियों को गिरफ्तार किया। साथ ही पांच किलो 915 ग्राम अफीम बरामद कर तीन अभियुक्तों को, 1 किलो 391 ग्राम स्मैक बरामद कर पांच अभियुक्तियों को गिरफ्तार किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।