ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में एफडीपी शुरू, सप्लाई चेन के लाभों पर की गई चर्चा

देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में पांच दिन की अटल एफडीपी शुरू हो गई। यह आयोजन प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत किया गया है। एफडीपी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि हीरो मोटोकॉर्प के प्लांट हेड यशपाल सरदाना ने सप्लाई चेन रेजीलियेंस के बारे में कहा कि सप्लाई चेन प्रबंधन व्यवसाय से संबंधित नेटवर्क की प्रक्रिया है। यह उत्पादों के बेहतर पैकेजिंग, गुणवत्ता तथा उपभोक्ता की आवश्यकताओं को समझकर इन्हें उत्पादों से जोड़ता है। उन्होंने सप्लाई चेन के लाभों पर भी प्रकाश डाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह कार्यक्रम ग्राफिक एरा के मैनेजमेंट विभाग ने किया। कार्यक्रम ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सेमिनार हॉल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, एचओडी मैनेजमेंट विभाग दून यूनिवर्सिटी, प्रो. गजेन्द्र सिंह और एचओडी मैनेजमेंट विभाग ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, प्रो. सचिन घई भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।